WPL 2023: विमेंस प्रीमियर क्रिकेट लीग 2023 के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस ने इतिहास रच दिया है। ब्रबोर्न स्टेडियम में रविवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दे दी। ये खिताबी मैच था और इसे जीतकर वह वुमेंस प्रीमियर लीग की ट्रॉफी पाने वाली पहली टीम बन गई है। इस जीत के बाद टीम को करोड़ों का इनाम मिला।
WPL 2023 Prize Money: जानें विजेता और उप-विजेता को मिले कितने पैसे?
वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन को हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस जीत के बाद टीम को चमचमाती ट्रॉफी तो मिली है साथ ही इनाम के तौर पर भारी रकम भी मिली। विजेता टीम को कुल 6 करोड़ रुपए की राशि मिली। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम टूर्नामेंट में रनर-अप रही और उन्हें 3 करोड़ की राशि दी गई।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘उनके साथ डांस करना जीवन भर नहीं भूल पाउंगा’ क्रिस गेल ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ
🗓️ 𝟮𝟲. 𝟬𝟯. 𝟮𝟬𝟮𝟯 🗓️
---विज्ञापन---A day to remember 👏👏#TATAWPL | #Final | #DCvMI | @mipaltan | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/eNL5WZECLe
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
यूपी वारियर्स ने टूर्नामेंट का अंत तीसरे स्थान पर रहना किया। अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली यूपी ने 8 मैचों में 4 में जीत दर्ज की थी और इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। प्लेऑफ में पहुंचने वाली यूपी वारियर्स को एलिमिनेटर मैच में मुंबई के हाथों बुरी तरह शिकस्त झेलनी पड़ी। यूपी थर्ड नंबर की टीम रही, उसे 1 करोड़ रूपये इनामी राशि दी गई।
हैली मेथ्यूज समेत इन खिलाड़ियों ने जीता अवॉर्ड
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग को औरेंज कैप नवाजा गया। उन्होंने 9 मैचों में 49.28 की औसत से सबसे ज्यादा 345 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और सर्वाधिक 50 चौके लगाए।
Champion with the bat ✅
Champion with the bowl ✅@MyNameIs_Hayley's impressive all-round contributions for @mipaltan makes her the most valuable player of the season 👏👏#TATAWPL pic.twitter.com/M0raMNcqml— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट हासिल करने को लेकर मुंबई की हेले मैथ्यूज को ‘पर्पल कैप’ और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने पहले सीजन में खेले गए कुल 10 मैचों में सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल किए।इसी तरह यस्तिका भाटिया को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’, हरमनप्रीत कौर को ‘कैच ऑफ द सीजन’, मैथ्यूज को ‘मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर’ के खिताब से नवाजा गया।
.@DelhiCapitals captain Meg Lanning won hearts with the bat & recorded 3️⃣4️⃣5️⃣ runs to bag the Orange Cap 👏
She led from the front with pivotal knocks and guided her team to the inaugural #TATAWPL finals 👌 pic.twitter.com/pFmdOWGmWN
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें