---विज्ञापन---

World Cup Qualifier: मैच के बाद हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगी आग, ICC ने जांच-पड़ताल के बाद लिया ये फैसला

नई दिल्ली: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मंगलवार की रात आग लग गई। ये स्टेडियम वनडे विश्व कप क्वालीफायर मैचों की मेजबानी कर रहा है। आग लगने की घटना पर अधिकारियों का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि धमाके के बावजूद मैदान को कोई नुकसान नहीं हुआ। ICC की सुरक्षा टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 21, 2023 23:02
Share :
World Cup Qualifier Harare Sports Club
World Cup Qualifier Harare Sports Club

नई दिल्ली: हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मंगलवार की रात आग लग गई। ये स्टेडियम वनडे विश्व कप क्वालीफायर मैचों की मेजबानी कर रहा है। आग लगने की घटना पर अधिकारियों का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि धमाके के बावजूद मैदान को कोई नुकसान नहीं हुआ। ICC की सुरक्षा टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा किए गए निरीक्षण ने टूर्नामेंट के लिए इसके उपयोग को मंजूरी दे दी है।

दूर-दूर तक फैलीं लपटें

जिम्बाब्वे की नीदरलैंड पर छह विकेट से जीत हासिल करने के लगभग छह घंटे बाद मैदान के दक्षिणी छोर पर आग की लपटें देखी गईं। रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य रूप से कैसल कॉर्नर पर आग लगी। हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। एक वीडियो में दिखाया गया है कि आग की लपटें जमीन के बाहर पेड़ों तक पहुंचती हैं। लपटें स्टैंड के करीब भी पहुंच जाती हैं। जानकारी के अनुसार, फायर ब्रिगेड ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्टैंड को नुकसान पहुंचाने से पहले आग बुझा दी।

---विज्ञापन---

मैदान को इस्तेमाल के लिए दी गई हरी झंडी

बुधवार को मैदान का निरीक्षण किया गया। इसके बाद इसे दर्शकों के लिए सुरक्षित बताते हुए हरी झंडी दे दी गई। कोविड -19 प्रतिबंध खत्म होने के बाद से ही इस स्टेडियम में कई मैचों के दौरान भीड़ देखी गई है। पिछले रविवार को नेपाल के खिलाफ जिम्बाब्वे का मैच हाउसफुल रहा था। मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ भी स्टेडियम खचाखच भरा रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को होने वाले कड़े मुकाबले में भी भारी भीड़ की उम्मीद की जा रही है। कुल मिलाकर, तीन और ग्रुप मैच, चार सुपर सिक्स गेम और फाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना बाकी है। फाइनल मुकाबला करने वाली दो टीमें इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई करेंगी।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 21, 2023 11:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें