World Cup: भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप के लिए पाकिस्तान ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पाकिस्तान ने वनडे विश्वकप के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एक कार्यक्रम में इस जर्सी को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इस जर्सी पर इंडिया लिखा हुआ है।
इंडिया में हो रहा है विश्वकप
दरअसल, इस बार वनडे विश्वकप का आयोजन भारत में हो रहा है। ऐसे में सभी देशों की जर्सी पर इंडिया का नाम लिखा जाएगा। जिसके चलते पाकिस्तान की नई जर्सी पर भी INDIA लिखा गया है। खास बात यह है कि एशिया कप का आयोजन इस बार पाकिस्तान में हो रहा है, ऐसे में इंडिया की एशिया कप वाली जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा गया है।
नीदरलैंड्स के साथ होगा पहला मुकाबला
पाकिस्तान अपने विश्वकप आयोजन की शुरुआत 6 अक्टूबर से करेगी। पाकिस्तान का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा। इसके बाद टीम 10 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगी और फिर उसके बाद 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। जिस पर सबकी नजरें होगी।
वहीं विश्वकप से पहले पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है। जहां पाक का पहला मुकाबला नेपाल के साथ होगा। पाकिस्तान ने हाल ही में वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को हराया है। जिसके बाद वनडे में पाक टीम नंबर की पॉजिशन पर पहुंच गई है।
ये भी देखें: WC 2023 की ओपनिंग सेरेमनी BCCI दिखाएगी ताकत, यादगार Event में Bollywood, Hollywood का तड़का