World Cup 2023: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बात जब वनडे की आती है तो यह बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप होता है। पिछली 10 पारियों पर नजर डालें तो सूर्या का बल्ला खामोश ही रहा है। इसके बाद भी उन्हें वनडे टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं। विश्वकप 2023 के लिए उनकी दावेदारी पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि अब खुद कप्तान रोहित शर्मा उनके समर्थन में उतरे हैं।
रोहित शर्मा ने दिया ये संकेत
रोहित शर्मा ने संकेत दिए हैं सूर्या विश्व कप प्लान का हिस्सा हैं और वह स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।
रोहित शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा ‘सूर्या की टी20 की क्षमता पर किसी तरह का सवाल नहीं उठता, लेकिन वनडे में अलग तरह की चुनौती होती है। वह वाकई वनडे के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उसने कई क्रिकेटर्स से भी बात की है। टीम मैनेजमेंट भी उनका समर्थन कर रहा है।
सूर्या को क्यों दिए जा रहे इतने मौके?
कप्तान रोहित शर्मा सूर्या के सपोर्ट में कहा ‘ सूर्या को बैटिंग के लिए पूरी आजादी मिलती है। ऐसे में वह अपने तरीके से खेल सकते हैं। आप उन्हें 100 गेंदों का सामना करके 50 रन बनाने के लिए नहीं कह सकते हैं। फॉर्म में आने के लिए उसके जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देने की जरूरत होती है। रोहित ने उदाहरण देते हुए बताया कि सूर्या ने जिस तरह आईपीएल 2023 की शुरुआत की थी, पहले 4-5 मैचों में उनके रन नहीं थे, लेकिन देखो उन्होंने उसके बाद क्या किया था।’
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: विश्व कप में वापसी को लेकर Kane Williamson ने दी गुड न्यूज, दिल जीत लेगा उनका ये बयान
विछले 10 वनडे में सूर्या का प्रदर्शन
वनडे की पिछली दस पारियों में सूर्या ने सिर्फ 127 रन बनाए हैं। इस दौरान वह तीन पारियों में शून्य पर आउट हुए। पिछली दस पारियों में उनका हाई स्कोर 35 का रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह लगातार 3 मैचों में शून्य पर आउट हुए थे।
वनडे में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन
वनडे में सूर्या ने कुल 26 मैच खेले हैं। इस दौरान सूर्या के बल्ले से 511 रन निकले। उनका औसत 24.33 का है। स्ट्राईक रेट भी 101.39 का है। यह आंकड़े सूर्या के टैलेंट के साथ न्याय नहीं करते, क्योंकि यह खिलाड़ी टी20 का किंग है। सूर्या ने 51 टी20 में 45 की शानदार औसत के साथ 1780 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राईक रेट भी 174 के करीब है।