World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी। इसके लिए वह अपने आप को हर क्षेत्र में परफेक्ट करने में जुटी है। इस क्रम में न्यूजीलैंड ने अपने कोचिंग स्टाफ में 4 दिग्गजों को शामिल किया है। इनमें सकलैन मुश्ताक, स्टीफन फ्लेमिंग, जेम्स फोस्टर और ईयान बेल का नाम शामिल है। ये सभी अपने अनुभव के आधार पर टीम को तैयार करने के साथ भारतीय पिचों पर कारगर रणनीति बनाने में मदद करेंगे।
न्यूजीलैंड ने इन 4 दिग्गजों को कोचिंग स्टाफ में शामिल किया
- स्टीफन फ्लेमिंग 8 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। वह वनडे विश्व कप का हिस्सा भी होंगे।
- पाकिस्तान के स्टार स्पिनर सकलैन मुश्ताक बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे।
- इंग्लैंड से आने वाले जेम्स फोस्टर IPL में KKR के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने असिस्टेंट कोच और फील्डिंग कोच के तौर पर काम किया था। खास बात ये है कि उनके पास PSL, CPL, BBL, जैसे लीगों में काम करने का अनुभव है।
- इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रहे ईयान बेल भी न्यूजीलैंड के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए हैं। उन्हें न्यूजीलैंड ने विश्व कप से पहले अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। वो इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के साथ ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
Former England internationals @Ian_Bell and @JamesFoster07 have been enlisted to the BLACKCAPS coaching ranks, while @Saqlain_Mushtaq and @SPFleming7 will also feature in the coming four months of continual touring. #ENGvNZ #BANvNZ #CWC23 https://t.co/VWOOBgVMZC
---विज्ञापन---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 22, 2023
स्टीफन फ्लेमिंग को न्यूजीलैंड ने क्यों जोड़ा अपने साथ?
न्यूजीलैंड ने जिन स्टीफन फ्लेमिंग को अपने साथ जोड़ा है, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में 5 खिताब जिताए हैं। वह किसी भी आईपीएल टीम को सबसे ज्यादा खिताब जिताने वाले हेड कोच हैं। फ्लेमिंग की कोचिंग में सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 का खिताब जीता है। खास बात ये है कि फ्लेमिंग IPL के पहले सीजन से ही चेन्नई टीम के साथ हैं। उन्हें भारतीय पिचों का अच्छा खासा अनुभव हो चुका है, जिसका फायदा न्यूजीलैंड उठाना चाहता है।