ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की स्थिति काफी बदतर हो गई है। शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद पाकिस्तान को लगातार तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर मुसीबतों का गाज गिरते जा रहा है। पाकिस्तान के कई बड़े दिग्गज बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठा चुके हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा ने भी बाबर आजम की कप्तानी पर बयानबाजी करते हुए बड़ी बात बोल दी है।
‘बाबर आजम को काफी सुधार की जरूरत’- राजा
रमिज राजा ने बाबर की कप्तानी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर कहा कि सभी अफगानिस्तान के खिलाफ डरे हुए और कम आत्मविश्वास वाले दिख रहे थे। पाकिस्तान को कई समस्याओं से निपटने की जरूरत है। बाबर आजम को रणनीतिक रूप से बहुत सुधार करने की जरूरत है। हसन अली पारी के आखिरी छोर पर गेंद को रिवर्स करवा रहे थे। उस समय समीकरण रन-ए-बॉल था। पाकिस्तान को इसकी जरूरत थी। उन्होंने आगे कहा कि हसन अली आउट होने के बहुत करीब दिख रहे थे। दूसरे छोर से एक स्पिनर को गेंदबाजी करने की क्या जरूरत थी।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: बांग्लादेश की हार ने बदला सेमीफाइनल का गणित, अब भारत के लिए ही खतरा बना साउथ अफ्रीका!
‘बाबर को नेता बनना होगा’
बता दें कि रमिज राजा ये सब एक यूट्यूब चैनल से बात करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों का खेल काफी निचले स्तर पर पहुंच गया है। इस विश्व कप के बाद, इस टीम के डीएनए को बदलने के बारे में गंभीर चर्चा होनी चाहिए। उन्हें मानसिकता, दृष्टिकोण, नई प्रतिभा और नए विचारों के मामले में पूर्ण बदलाव की जरूरत है। हमें हर पहलू पर सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि बाबर आजम को आगे आने और इन सबके बीच खुद को एक नेता के रूप में साबित करने की जरूरत है।