SL-W vs BAN-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की देर रात बांग्लादेश की महिला टीम ने श्रीलंका से भिड़त की। ये मैच एकतरफा रहा और श्रीलंका ने इसे आसानी से जीत लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकीं जिसके जवाब में श्रीलंका ने इस छोटे से लक्ष्य को 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया।
बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी
इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश को ये उम्मीद थी कि वह अच्छा स्कोर खड़ा कर देगी लेकिन श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे उसन घुटने टेक दिए। टीम 20 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी और कोई भी बैटर 30 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। वहीं श्रीलंका की तरफ से
ओ राणासिंघे ने 3 विकेट झटके और विपक्षी टीम की हालत खराब कर दी।
और पढ़िए – जेमिमा रोड्रिग्ज-रिचा घोष ने पाकिस्तान को लूटा, वर्ल्ड कप में धमाकेदार शुरुआत
हर्षिता माधवी ने खेली तूफानी पारी, श्रीलंका ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
126 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शुरुआत में ही तीन विकेट गंवा दिए जिसमें कप्तान चमारी अटापट्टू का भी बड़ा विकेट शामिल था। हालांकि इसके बाद हर्षिता माधवी और निलाक्शी डी सिल्वा ने पारी को संभाला और शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत की ओर ले गए। इस साझेदारी में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हर्षिता माधवी ने निभाई जिन्होंने 50 गेंदों पर 69 रन बनाए। इस पारी में हर्षिता ने 8 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।
और पढ़िए – फंस गया था मैच…प्वाइंट और कवर पर ऋचा घोष ने लगाए 3 लगातार चौके, दम तोड़ दिया पाकिस्तान
Bangladesh Playing 11: शमीमा सुल्ताना (wk), मुर्शीदा खातून, सोभना मोस्टरी, निगार सुल्ताना (c), शोरना अख्तर, रितु मोनी, लता मोंडल, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, सलमा खातून, जहांआरा आलम
Srilanka Playing 11: हर्षिता मदावी, चमारी अथापथु (c), विशमी गुणरत्ने, अनुष्का संजीवनी (wk), नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, अमा कंचना, ओशादी रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरा, अचिनी कुलसूरिया
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें