IND-W vs AUS-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।ये मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम को 6:30 बजे से होगी। इस मैच से पहले दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। मैच से पहले जहां ऑस्ट्रेलिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है वहीं उनकी टीम की कप्तान मैग लेनिंग भारत को भी हलके में नहीं ले रही है और एक विशेष रणनीति के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं।
मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कही ये बात
भारत के खिलाफ रोमांचक मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने भारतीय टीम की तारीफ की है और उन्हें मजबूत प्रतिद्वंदी बताया है। मेग ने ये भी माना है कि टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं जो कि मैच का रुख बदल सकते हैं। हालांकि उन्होंने माना है कि इस मैच में वे ही जीत की दावेदार हैं।
मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि – ‘हम निश्चित रूप से एक दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। उनकी टीम शानदार है। उनकी टीम में भी कुछ मैच विजेता और विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और यह मुकाबला कड़ा होगा। ’ उन्होंने ये भी कहा कि ‘ ‘मुझे लगता है कि उन्होंने दिखा दिया है कि वे एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं करते। उनकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है। इसलिये बतौर टीम हमें उनके सभी खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिये तैयार रहना होगा। ‘
और पढ़िए – पूजा वस्त्राकर की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, मचा सकती हैं धमाल
भारत के खिलाफ इस रणनीति के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने मैच से पहले प्रेस कांफेंस में अपनी टीम की रणनीति के बारे में भी बताया और कहा कि ‘मुझे लगता है कि आप कोई भी टी20 मैच खेलते हो, तो आप शुरू में कुछ विकेट झटक सकते हो, इससे प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनेगा। इसलिये निश्चित रूप से हमारी ऐसा करने की योजना है।’ वहीं उन्होंने ये भी बताया कि स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा भारतीय टीम की मजबूत खिलाड़ी हैं।
और पढ़िए – क्या भारत तोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया का घमंड? नॉकआउट में टीम इंडिया को दिखाना होगा दम
भारतीय महिला टीम: यस्तिका भाटिया, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी।
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें