WPL Auction 2023: महिला आईपीएल के लिए मैदान अब सज चुका है। पांच टीमों के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है। भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा है। गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया की एक खिलाड़ी को 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा है।
गुजरात ने एशले गार्डनर को 3.20 में खरीदा
गुजरात टाइटंस ने ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ ऑलराउंडर हैं। जिन्हें गुजरात ने 3.20 करोड़ की बड़ी रकम लगाकर खरीदा है। फिलहाल स्मृति मंधाना के बाद उन्हें सबसे ज्यादा पैसे मिले हैं। गार्डनर एक एक आक्रामक मध्य-क्रम की बल्लेबाज हैं जो एक ऑफ-ब्रेक गेंदबाज के रूप में किसी भी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। एशले गार्डनर फिलहाल टी-20 विश्वकप में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। पिछले मैच में उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे।
और पढ़िए –WPL Auction 2023: पूजा वस्त्रकर पर MI ने क्यों खेला करोड़ों का दांव, ये video देख रह जाएंगे हैरान
Gujarat Giants make their first pick of the #WPLAuction with Ashleigh Gardner!
---विज्ञापन---LIVE Blog ▶️ https://t.co/58aRGIGYJD pic.twitter.com/c98VaczkCA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 13, 2023
गुजरात बना सकती हैं कप्तान
खास बात यह है कि गुजरात ऑस्ट्रेलिया की इस धाकड़ प्लेयर को कप्तान भी बना सकती है। क्योंकि एशले गार्डनर के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव है। ऐसे में उन्हें गुजरात अपनी टीम की कमान सौंप सकती है। हालांकि अब तक इस बात की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
और पढ़िए –IND vs AUS: दिल्ली में इतिहास रचेंगे पुजारा, तोड़ डालेंगे Mohammad Azharuddin का ये खास रिकॉर्ड
एशले गार्डनर का करियर
एशले गार्डनर ने अपने करियर में अब तक 68 टी-20 मैचों में 1069 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा एशले गार्डनर ने इतने ही टी-20 मैचों में 48 विकेट निकाले हैं। जिसमें एक बार 5 विकेट भी शामिल है। जिसमें 12 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें