नई दिल्ली: भारतीय महिला टीम ने शनिवार को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला जीतकर इतिहास रचा। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। ये एशिया कप में भारतीय टीम का 7वां खिताब है। टीम इंडिया को इस शानदार सफलता के लिए दुनियाभर से बधाई मिल रही है।
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा- “हम एक बार फिर एशिया कप जीते हैं! रिकॉर्ड 7वीं बार एशिया कप जीतने के लिए हमारी महिला टीम को बहुत-बहुत बधाई!
We clinch the Asia Cup once again! 🇮🇳🏆
Many congratulations to our women's team for winning the Asia Cup for a record 7th time!#AsiaCup2022Final pic.twitter.com/GFW2kjiXBw— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 15, 2022
वहीं भारत के पूर्व कप्तान और प्लेयर विराट कोहली ने ट्वीट किया, “बधाई हो टीम इंडिया, भविष्य के लिए शुभकामनाएं। टीम इंडिया को पीएम मोदी ने भी बधाई दी है।
Congratulations @BCCIWomen
Way to go. 🇮🇳🏆👏— Virat Kohli (@imVkohli) October 15, 2022
हमें गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए
वहीं मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कहा- “हमें गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए। फील्डिंग पहली गेंद से बहुत अच्छी थी। हम उन्हें आसान रन नहीं देना चाहते थे क्योंकि हर गेंद महत्वपूर्ण है, जिस तरह से हमने आज प्रदर्शन किया उस पर गर्व है। आपको विकेट पढ़ना होगा और मैदान को उसी के अनुसार रखना होगा। हमने इसे बहुत अच्छा किया और उसी के अनुसार फील्डर्स को रखा। हमें इससे वास्तव में मदद मिली। हम स्कोरबोर्ड को नहीं देख रहे थे, सिर्फ अपने लिए छोटे लक्ष्यों को देख रहे थे। सब अच्छा रहा।
रेणुका सिंह ने 3 ओवर में चटकाए 3 विकेट
फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 65 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से रेणुका सिंह ने 3 ओवर में महज 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं राजेश्वरी गायकवाड और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट निकाले। 66 रनों का छोटे से टोटल को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने पहले पांच ओवर में ही शैफाली वर्मा और जेमीमा रोड्रिक्स के विकेट खो दिए।
इसके बाद टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए भारतीय टीम को धमाकेदार जीत दिला दी। स्मृति ने 25 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया। स्मृति ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के ठोके।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By