Women Under-19 T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। इस टीम की कमान सीनियर टीम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं धाकड़ प्लेयर शेफाली वर्मा को सौंपी गई है। आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी, 2023 तक होगा।
🚨 Just in: Shafali Verma will lead India in the upcoming Under-19 Women's #T20WorldCup, scheduled to take place in South Africa next month pic.twitter.com/Ni4GR3RMZv
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 5, 2022
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम का चयन किया है।”
14 से 29 जनवरी, 2023 तक होगा आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप
आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी, 2023 तक होगा। इसमें 16 टीमें होंगी। भारत को दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। आपको बता दें कि हर ग्रुप की टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी।
🚨 NEWS 🚨: India U19 Women’s squad for ICC World Cup and SA series announced.
More Details 🔽https://t.co/onr5tDraiq
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 5, 2022
और पढ़िए – Jasprit Bumrah Birthday: बचपन में पिता को खोया, जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे, जानें बुमराह अपने संघर्ष से कैसे बने ‘यॉर्कर किंग’
29 जनवरी को खेला जाएगा फाइनल
आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के हर एक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 27 जनवरी को पोटचेफस्ट्रूम में जेबी मार्क्स ओवल में सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल 29 जनवरी को इसी मैदान पर होगा।
टी20 विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम
शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (विकेटकीपर) , सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिखा, नजला सीएमसी, यशश्री।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By