WI vs IND: 12 जुलाई से भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। यह सीरीज डब्ल्यूटीसी के अगले चक्र के लिए अहम होने वाली है। अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड (Ind vs WI head to head in Test) की बात करें तो वेस्टइंडीज का पलड़ा भारती दिखता है, लेकिन मौजूदा वक्त में टीम इंडिया का जलवा है। चलिए आगे जानते हैं।
ओवरआल में वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी
अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम का जलवा दिखा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1948 में खेली गई थी। पांच मैचों की इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीत लिया था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। 10 बार टीम इंडिया, जबकि 12 बार वेस्टइंडीज ने भारत को हराया। वहीं 2 बार टेस्ट सीरीज ड्रा रहीं।
पिछली 10 सीरीज में से भारत ने जीतीं 8
ये उस वक्त के आंकड़े हैं, जब वेस्टइंडीज के पास दिग्गज खिलाड़ी थे। उस वक्त इस टीम को हरा पाना मुश्किल था। लेकिन अगर पिछली 10 सीरीज की बात करें तो 8 बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार भारत को टेस्ट सीरीज में 2002 में हराया था। पिछले 21 सालों में वेस्टइंडीज की टीम भारत को टेस्ट में हरा नहीं पाई है।
टीम का ऐलान होना बाकी है
भारतीय क्रिकेट टीम 1 जुलाई को वेस्टइंडीज पहुंच सकती है। जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अभी वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेल रही है, जो 9 जुलाई तक आयोजित होंगे। अगर वेस्टइंडीज फाइनल तक पहुँचती है तो वह 10 जुलाई को टेस्ट के लिए पहुंचेगी नहीं तो इससे पहले ही खिलाड़ी वेन्यू पर आ जाएंगे। अभी टीम का ऐलान होना बाकी है।
भारत ने वेस्टइंडीज को पहली बार टेस्ट सीरीज में कब हराया ?
भारत और वेस्टइंडीज दोनों के बीच पहली टेस्ट सीरीज के 22 साल बाद भारत को टेस्ट में जीत मिली थी। टीम इंडिया ने 1972 में वेस्टइंडीज को 1-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था। इससे पहले पांच बार भारत वेस्टइंडीज के हाथों टेस्ट सीरीज हार चुका था।