WI vs IND, 2Nd Test: वेस्टइंडीज और भारत के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज आखिरी यानी पांचवा दिन है। चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ी भविष्यवाणी की है। सिराज ने कहा कि पांचवे दिन 365 रनों के टारगेट का पीछा कर रही वेस्टइंडीज की बैटिंग लाइन-अप को आर अश्विन तहस-नहस कर देंगे।
आर अश्विन दिलाएंगे टीम इंडिया को जीत
मोहम्मद सिराज ने अपने बयान में कहा कि पांचवे दिन अश्विन भारत को जीत दिलाकर 2-0 से सीरीज जिताएंगे। उन्होंने बताया कि विकेट को देखकर लग रहा है कि अश्विन कैरेबियाई पारी को ढहा देंगे, क्योंकि गेंद टर्न ले रही है। सिराज ने ये भी खुलासा किया है कि दूसरे दिन आक्रामक बल्लेबाजी करके बड़ा टारगेट सेट करना भारत की रणनीति का हिस्सा था।
सिराज ने की ईशान किशन की तारीफ
मोहम्मद सिराज ने ईशान किशन द्वारा 34 गेंद पर 52 रनों की पारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ईशान आक्रामक बल्लेबाज हैं। पंत नहीं हैं तो वह कुछ हद तक उनकी कमी को पूरा करने में सक्षम हैं। क्योंकि वह गेंद को पीट सकते हैं और मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक्स खेल सकते हैं।
मैच का हाल
त्रिनिदाद टेस्ट की बात करें तो भारत ने त्रिनिदाद टेस्ट पहली पारी में 438 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 255 रन पर आलआउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 181 रन बनाए और पारी घोषित करके मेजबान टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57, जबकि ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन वेस्टइंडीज को कुल 289 रनों की दरकार है।