New Zealand vs Bangladesh 1st ODI: इन दिनों न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच आज खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 44 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 री बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग छाए रहे।
पहले अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन किया और फिर मैदान पर अपनी कमाल की फील्डिंग से सभी को चौंका दिया। बाउंड्री के नजदीक विल यंग ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा की हर को हैरान हो गया। जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें:- ‘हार्दिक पांड्या कप्तानी के लिए ‘Finished Product’ नहीं…,’ पूर्व क्रिकेटर ने MI के नए कैप्टन पर उठाए सवाल
हवा में छलांग लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
जब बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने डीप मिड विकेट की तरफ हवा में शॉट खेला। वहां मौजूद विल यंग ने गेंद को देखकर छलांग लगाई और एक हाथ से कैच को लपक लिया। कैच पकड़ने के साथ विल यंग ने गिरकर खुदको संभाला और बाउंड्री लाइन से खुदको टच होने से भी बचाया। कैच लेने के बाद विल यंग बिल्कुल बाउंड्री के पास ही गिरे थे। उनकी ऐसी खतरनाक फील्डिंग देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए।
Will Young! A special catch at The University of Otago Oval. #NZvBAN pic.twitter.com/sRF9mbeMdk
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) December 17, 2023
Will Young with one of the catch of the year 😱😱😱😱 #NZvsBAN pic.twitter.com/YfB9RR0bbL
— #BackTheBLACKCAPS 🇳🇿 (@KW_Fans436) December 17, 2023
मैच में विल यंग ने खेली शतकीय पारी
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए विल यंग ने पहले वनडे में शतक लगाया। इस मैच में विल यंग ने 84 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान विल ने 14 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत विल यंग को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। बारिश से प्रभावित इस मैच को जीतने के लिए बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य था।
जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 200 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए एडम मिलने, ईश सोढ़ी और जोश क्लार्कसन ने 2-2-2 विकेट अपने नाम किए। इस मैच को जीतकर अब न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।