---विज्ञापन---

‘माही भाई का सिग्नेचर है, उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं?’ MS Dhoni के ऊपर ऑटोग्राफ देने से ईशान किशन ने किया इंकार

नई दिल्ली: भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे ईशान किशन इन दिनों अपनी दोहरे शतक की पारी को लेकर चर्चाओं में हैं और उनके इस पारी के बाद कई फैंस बढ़ गए हैं। हर कोई उनके ऑटोग्राफ के लिए तरस रहा है। रविवार को भी ऐसे ही एक प्रशंसक ने उनका ऑटोग्राफ लेना चाहा और […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 20, 2022 10:08
Share :
Ishan Kishan MS Dhoni
Ishan Kishan MS Dhoni

नई दिल्ली: भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे ईशान किशन इन दिनों अपनी दोहरे शतक की पारी को लेकर चर्चाओं में हैं और उनके इस पारी के बाद कई फैंस बढ़ गए हैं। हर कोई उनके ऑटोग्राफ के लिए तरस रहा है। रविवार को भी ऐसे ही एक प्रशंसक ने उनका ऑटोग्राफ लेना चाहा और वे मोबाइल पर सिग्नेचर करने जा ही रहे थे कि अचानक वे रुक गए और उन्होंने मना कर दिया। इससे उस प्रशंसक को तो बुरा लगा लेकिन किशन ने ऐसा करने के पीछे जो वजह बताई उसने सभी का दिल जीत लिया।

Ishan Kishan ने क्यों किया ऑटोग्राफ देने से इंकार ?

दरअसल ईशान किशन इन दिनों अपनी झारखंड की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। इसी के दौरान एक प्रशंसक ने ईशान किशन को अपना फोन पकड़ाते हुए उस पर ऑटोग्राफ देने का आग्रह किया था। ईशान इसके लिए तैयार थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि वहां पर पहले से ही एमएस धोनी का ऑटोग्राफ है तो उन्होंने विनम्रता से जवाब दिया कि वह भारत के पूर्व कप्तान के हस्ताक्षर के बगल में ऑटोग्राफ देने के स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। इसलिए उन्होंने अपने सिग्नेचर नीचे किए।

---विज्ञापन---

और पढ़िए‘माही भाई का सिग्नेचर है, उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं?’ MS Dhoni के ऊपर ऑटोग्राफ देने से ईशान किशन ने किया इंकार

“माही भाई का सिग्नेचर है, उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं? – ईशान किशन

दरअसल ईशान किशन भी धोनी की ही तरफ झारखंड के रहने वाले हैं और वे पूर्व कप्तान की बेहद इज्जत भी करते हैं। वे हमेशा धोनी की प्रशंसा भी करते रहते हैं। ऐसे में वे धोनी के सिग्नेचर के ऊपर कैसे साइन कर देते। इसीलिए उन्होंने फैन की डिमांड पर अंत में धोनी के नीचे साइन किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IPL 2023 Auction: इन पांच देसी लड़कों पर बरसेंगे पैसे, फ्रेंचाइजी लगाएंगी जमकर बोली

वीडियो में सुना जा सकता है, ईशान किशन कह रहे हैं, “माही भाई का सिग्नेचर है, उसके ऊपर मैं कहां से घुस जाऊं? हम लोग अभी उतना पहुंचे नहीं वहां पर जहां, धोनी के ऑटोग्राफ के साथ अपना ऑटोग्राफ दें। मैं नीचे कर देता हूं, ठीक है।”

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Dec 20, 2022 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें