India vs West Indies: टीम इंडिया को पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। जिससे टीम इंडिया ने सीरीज भी गवां दी। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस हार की वजह बताई है। उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या के एक फैसले पर भी सवाल खड़े किए हैं।
टॉस जीतकर बैटिंग करना गलत
वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा ‘हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का जो फैसला किया था, वह गलत साबित हुआ। क्योंकि आप इस तरह से खुद को चैलेंज करने के लिए किसी भी अहम मैच में इस तरह का फैसला नहीं कर सकते हैं। क्योंकि मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने जो बयान दिए वह भी निराश करने वाले थे। अगर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी नहीं करती तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।’
पूरन का कैच छोड़ना भी अहम
वसीम जाफर ने कहा ‘निकोलस पूरन का मुकेश कुमार ने शुरुआत में जो कैच छोड़ा वह भी मैच में अहम साबित हुआ। यहां से पूरा मैच पलट गया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से आईपीएल में कप्तानी करते थे यहां उनकी कप्तानी में वह बात नजर नहीं आई। हार्दिक आक्रमक बिल्कुल भी नहीं दिख रहे थे, इस दौरान उन्होंने गलतियां भी की है, जिससे टीम इंडिया को पांचवें टी-20 में इस तरह की हार मिली।’
बता दें कि मैच की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में हार्दिक की चौथी गेंद पर पूरन ने हवा में शॉट खेला था। लेकिन मुकेश कुमार यह कैच पूरी तरह से कवर नहीं कर पाए। उस वक्त पूरन केवल 6 रनों पर खेल रहे थे। लेकिन उसके बाद पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पूरा मैच ही पलट दिया। पूरन 47 रनों की पारी खेली। जबकि ब्रेडन किंग ने 85 रन बनाकर मैच एक तरफा टीम इंडिया से छीन लिया।
ये भी देखें: Suryakumar Yadav ने बनाया टी-20 में शर्मनाक रिकॉर्ड, जानिए कैसे बना टी-20 का धीमा अर्धशतक