---विज्ञापन---

‘उन्होंने हमें लड्डू खिलाया..’ विदेशी कोचों के वसीम अकरम ने लिए मजे, जमकर की आलोचना

Wasim Akram: वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर वसीम अकरम ने विदेशी कोचों पर साधा निशाना।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Dec 2, 2023 22:26
Share :
Wasim Akram Pakistan Cricket Team Idiot
वसीम अकरम। (Social Media)

Wasim Akram: वनडे विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से लेकर टीम तक में हलचल देखने को मिली। जिसके बाद मुख्य चयनकर्ता से लेकर कोच और टीम के कप्तान तक को बदल दिया गया। वनडे विश्व कप के बाद बाबर आजम ने पाक टीम की कप्तानी छोड़ दी।

जिसके बाद अब टी20 में शाहीन शाह अफरीदी और टेस्ट में शान मसूद को टीम का कप्तान बनाया गया है। अब पाकिस्तान टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया दौरे से करने वाली है। जहां पाक टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए पाक टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली की फैन हुई इटालियन स्टार महिला फुटबॉलर, फैंस को बताई सच्चाई

विश्व कप 2023 में पाक टीम के ज्यादातर कोच कोच विदेशी थे। ग्रांट ब्रैडबर्न, मिकी आर्थर और मोर्ने मोर्कल शामिल थे। इसके बाद भी पाक टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। जिसको लेकर अब पाक टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने विदेशी कोचों पर जमकर निशाना साधा है।

स्पोर्ट्सकीड़ा पर बोलते हुए वसीम अकरम ने बताया “हमारे विदेशी कोच हर समय पाकिस्तान में नहीं रहते हैं। वे केवल दौरे के लिए आते हैं। वे एनसीए में जाने और युवाओं या अन्य कोचों को प्रशिक्षित करने में प्रयास नहीं करते थे। वे मैन-मैनेजमेंट पर काम नहीं करते थे। उन सभी ने तो लड्डू खिलाया हुआ है हम सब को ”

आगे शान मसूद को टेस्ट टीम की कप्तानी देने को लेकर वसीम अकरम ने कहा “अगर ऑस्ट्रेलिया दौरा पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं रहा तो क्या उन्हें ‘बलि का मेमना’ कहा जा सकता है। आपको कुर्बानी का बकरा बनाया जाएगा?”

इससे पहले शान मसूद ने टीम कप्तानी मिलने के बाद कहा था कि “सबसे पहले, हम इसे एक अवसर के रूप में देखते हैं। जब आपने अपने इतिहास में पहले कुछ नहीं किया है, तो आपके पास वहां जाने और इसे बदलने का प्रयास करने का अवसर है। इसलिए हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं।”

First published on: Dec 02, 2023 10:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें