Yuzvendra Chahal changed the profile picture of X account: भारतीय टीम के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर चेंज की है। 33 वर्षीय अनुभवी स्पिनर ने अपनी नई प्रोफाइल पिक्चर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ लगाई है। इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी भारतीय जर्सी में एक साथ मैदान में नजर आ रहे हैं। इस बीच ‘हिटमैन’ शर्मा को चहल को गले से लगाते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं युजवेंद्र चहल के बैकग्राउंड प्रोफाइल में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी उनके साथ देखा जा सकता है।
बता दें हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की टीम ने रोहित को कप्तानी के पद से हटा दिया है। फ्रेंचाइजी के इस निर्णय के बाद से फैंस काफी गुस्सा हैं। लोग लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एमआई पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। यही नहीं फैंस सोशल मीडिया पर रोहित के साथ अपनी तस्वीर भी साझा कर रहे हैं और उनके साथ अपनी सहमति जता रहे हैं। माना जा रहा है कि चहल ने भी रोहित के साथ अपनी तस्वीर साझा कर संकट की इस स्थिति में उनका साथ देने का संकेत दिया है।
यह भी पढ़ें- ‘वह आर्टिफिशियल ट्रॉफी नहीं, इंसान का सम्मान करता है’, मिचेल मार्श ने किया कुछ ऐसा, फैंस हो गए खुश
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं युजवेंद्र चहल:
युजवेंद्र चहल मौजूदा समय में भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं। भारतीय टीम को यहां मेजबान टीम के साथ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ समाप्त हो चुकी है। वहीं मौजूदा समय में तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला गया। हालांकि चहल को मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला। चहल अफ्रीकी दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा हैं।