---विज्ञापन---

भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ की जगह लेगा उनका ही साथी खिलाड़ी, बस मुहर लगने की देरी: रिपोर्ट

द्रविड़ बतौर कोच IND के साथ अनुबंध बढ़ाने में इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी लक्ष्मण को अब यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 23, 2023 14:41
Share :
VVS Laxman Rahul Dravid Team India
Rahul Dravid

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मिली हार के साथ ही मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के साथ दो साल का अनुबंध भी समाप्त हो गया है। 50 वर्षीय खिलाड़ी को साल 2021 के अंत में रवि शास्त्री के बाद मुख्य कोच का पद दिया गया था। बताया जा रहा है कि वह भारतीय टीम के साथ अनुबंध बढ़ाने में अब इच्छुक नहीं हैं। ऐसे में उनके पूर्व साथी खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण को अब यह अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

लक्ष्मण जो मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं, उन्हें घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। यह पहली बार नहीं है जब वह ब्लू टीम के लिए बतौर मुख्य कोच कार्य कर रहे हैं। इससे पहले भी वह कई मौकों पर टीम इंडिया की इस पद पर सेवा कर चुके हैं। द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान उन्हें अक्सर दूसरे दर्जे की टीम के साथ दौरा करते हुए देखा जाता था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘दर्द से बाहर निकलने में समय लगता है’, कुलदीप यादव का भावनात्मक पोस्ट, टूट चुका है ‘चाइनामैन’ स्पिनर

बीसीसीआई के एक विश्वसनीय सूत्र ने TOI को बताया कि, ‘लक्ष्मण ने इसके (मुख्य कोच के पद) लिए अपनी इच्छा व्यक्त की है। वर्ल्ड कप के दौरान लक्ष्मण इस मसले पर बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करने के लिए अहमदाबाद गए थे। उनका टीम के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की संभावना प्रबल है।’

उम्मीद जताई जा रही है कि लक्ष्मण का भारतीय टीम के स्थायी कोच के रूप में पहला दौरा दक्षिण अफ्रीका का हो सकता है। सूत्र ने आगे खुलासा करते हुए बताया है, ‘द्रविड़ ने बीसीसीआई को सूचित कर दिया है कि वह मुख्य कोच के रूप में आगे लंबे समय तक बने रहने के इच्छुक नहीं हैं। करीब 20 वर्षों तक उन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में भारतीय टीम के लिए कई यात्राएं की है और पिछले कुछ वर्षों से वह उसी पथ पर थे। जिसपर वह आगे नहीं बढ़ना चाहते हैं। एनसीए में प्रमुख भूमिका से उन्होंने कोई आपत्ति नहीं है। यह भूमिका उन्हें उनके शहर बेंगलुरू से जोड़े रखेगा। छोटी-मोटी कोचिंग देने में उन्हें कोई दिक्क्त नहीं है, लेकिन वह फिर से स्थायी कोच के रूप में कार्य नहीं करना चाहते हैं।’

अन्य सूत्र के मुताबिक द्रविड़ एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ दो साल के अनुबंध पर बातचीत कर रहे हैं। सूत्र ने जानकारी साझा करते हुए बताया है, ‘वह दो साल के बड़े अनुबंध के लिए एक आईपीएल टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं।’

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Nov 23, 2023 02:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें