---विज्ञापन---

‘दर्द से बाहर निकलने में समय लगता है’, कुलदीप यादव का भावनात्मक पोस्ट, टूट चुका है ‘चाइनामैन’ स्पिनर

ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद कुलदीप यादव ने भावनात्मक पोस्ट किया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 26, 2024 22:57
Share :
Kuldeep Yadav India vs Australia ODI World Cup 2023
Image Credit: Social Media

नई दिल्ली. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुरुवार को स्वीकार किया कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मिली हार का दर्द उन्हें जीवन भर खलता रहेगा और यही दर्द उन्हें अगले अवसर के लिए और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा। लीग चरण और सेमी फाइनल मुकाबले में उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन निर्णायक मुकाबले में वह जीत हासिल करने से चूक गई। जिसके बाद उसका खिताब जीतने का सपना भी अधूरा रह गया। फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद से सभी खिलाड़ी निराश हैं।

भारतीय खिलाड़ी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी भावना जाहिर की है। उन्होंने लिखा है, ‘चेन्नई से अहमदाबाद तक की यात्रा का नतीजा हमारे लिए निराशाजनक रहा, हालांकि पिछले छह हफ्तों की उलब्धियों पर हमें गर्व है। इस दर्द के बावजूद हम अगले मौके पर और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 6 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन हुए कैरेबियाई दिग्गज, WI के लिए खेल चुके हैं 300 से अधिक मैच

उन्होंने आगे लिखा है, ‘हार का दर्द खलता रहेगा, लेकिन इससे हमें उबरना होगा। जीवन आगे बढ़ता रहता है और दर्द से बाहर निकलने में समय लगता है। वर्ल्ड कप टूर्नामेंट बहुत खूबसूरत रहा, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है जैसे ईश्वर की मंशा कुछ और ही थी।’

कुलदीप ने आगे लिखा, ‘अब पिछली बातों को भूलकर आगे बढ़ने का समय है। इस हार से आगे बढ़ना काफी मुश्किल है, लेकिन भविष्य की यात्रा के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।’

होनहार गेंदबाज ने कहा, ‘ सभी स्टेडियम में फैंस द्वारा मिले सम्मान ने हमारे दिल को छुआ, जिससे हम और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित हुए। हम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के प्यार और समर्थन के लिए कृतज्ञ हैं।’

(bromebirdcare.com)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 23, 2023 01:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें