नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भले ही टीम इंडिया को कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला पाए हों लेकिन इंडियन क्रिकेट में उनके योगदान को कम करके आंका नहीं जा सकता है। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौरान कई खिलाड़ियों के भविष्य को सुधारा है और उन्हीं की बदौलत आज टीम को कई शानदार प्लेयर्स मिले हैं। कोहली के राज में ही डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी बेहतरीन काम कर रहे हैं। जिसमें से मोहम्मद सिराज तो दुनिया भर के नंबर 1 वनडे गेंदबाज भी बन गए हैं। सिराज कोहली के साथ रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु में भी खेलते थे और उन्हें आगे बढ़ाने में कोहली का काफी योगदान रहा है।
और पढ़िए – पूजा वस्त्राकर की जगह इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, मचा सकती हैं धमाल
टीम से ड्रॉप होने वाले थे सिराज, फिर कोहली ने थामा हाथ
मोहम्मद सिराज के करियर में विराट कोहली की कितनी बड़ी भूमिका रही है इसे लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ा खुलासा किया है। कार्तिक ने क्रिकबज के एक शो में बताया है कि आरसीबी की तरफ से खेलते हुए एक समय ऐसा भी आया था कि सिराज को टीम से ड्रॉप करने की नौबत आ गई थी हालांकि उस समय कोहली ने युवा गेंदबाज का हाथ थामा था और सीधे कह दिया था कि ‘ मैं उसको प्लेइंग 11 में चाहता हूं’
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के स्पेशल शो ‘राइज ऑफ न्यू इंडिया’ में कहा कि ”उसने 2020 में आरसीबी के लिए महामारी के बाद काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। जब वह आया था। वह ड्रॉप होने वाला था। लेकिन विराट कोहली ने उसका सपोर्ट किया और कहा ‘मैं उसे प्लेइंग इलेवन में चाहता हूं’। कार्तिक ने ये भी कहा कि वे उस समय केकेआर में थे और अगले ही मैच में उनकी टीम 100 पर ऑलआउट हो गई थी जिसमें सिराज ने 3 विकेट लिए थे। उन्होंने ये भी बताया कि सिराज के पास जो सफलता की कहानी है वह हर किसी के लिए मिसाल साबित हो सकती है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By