ODI World Cup: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला कल यानी 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। इस मुकाबले को अपने नाम कर दोनों ही टीम विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। इसको लेकर भारतीय टीम अपनी कमर कस चुकी है। भारत इस मैच को अपने नाम करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाने के लिए तैयार हैं। इस मैच से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
किंग कोहली की चीते जौसी छलांग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली खास तैयारी करते दिख रहे हैं। विश्व कप का खिताब अपने नाम करने के लिए विराट कोहली का अच्छा प्रदर्शन करना बेहद ही जरूरी है। ऐसे में कोहली अपने आप को पूरी तरह तैयार कर चुके हैं। विराट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कोहली चीते की तरह ड्राइव मारकर कैच लेने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। हालांकि कोहली यह कैच नहीं पकड़ पाते हैं, लेकिन फैंस विराट का एफर्ट देख भौचक्के रह गए हैं। इस वीडियो को देख फैंस में विश्व कप को लेकर उत्साह और अधिक बढ़ गया है।
Cheetah🔥#viratkohli pic.twitter.com/dOymQsMIo1
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) October 7, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Asian Games 2023: ब्रॉन्ज मेडल की लड़ाई में पाकिस्तान की करारी हार, बांग्लादेश ने बुरी तरह धोया
दोनों टीमें एक से बढ़कर एक
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम विश्व कप का पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है। दोनों ही टीम विश्व कप की सबसे सफल टीम हैं। ऐसे में दोनों के बीच टक्कर देखने योग्य होगा। इसमें कोई शक नहीं है कि यह मुकाबला कांटे का होने वाला है। दोनों ही टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर हैं, ऐसे में किसी भी टीम के लिए इस मैच को अपनी झोली में डालना आसान नहीं होगा। यह मैच कल दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाला है। इसको लेकर फैंस भी पूरी तरह से तैयार हैं। यह देखने वाली बात होगी कि क्या भारत विश्व कप का आगाज जीत के साथ कर पाती है।