Asian Games 2023: एशियन गेम्स के क्रिकेट मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को करारी हार दे दी है। आज यानी शनिवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेला गया। लगातार हो रही बारिश के कारण मैच में काफी बाधा उत्पन्न हुई। इसके कारण से मैच सिर्फ 5 ओवर का ही हो सका। इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मात दे दी और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है।
बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीता मैच
बारिश के कारण फैंस इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस दौरान एक पल के लिए ऐसा लगा कि मैच रद्द कर दिया जाएगा। लेकिन अंपायर ने फैसला किया कि मुकाबला 5 ओवर का कराया जाएगा। पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई। अभी तक पाकिस्तान का स्कोर 5 ओवर में 48 रन हो चुका था। इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक बांग्लादेश को जीत के लिए 5 ओवर में 65 रनों का लक्ष्य दिया गया।
ये भी पढ़ें:- MS Dhoni की तरह है रहमानुल्लाह गुरबाज की कहानी, अफगानिस्तान के लिए विश्वकप में किया डेब्यू
अंतिम गेंद में चौका मारकर जीता मैच
बांग्लादेश की शुरुआत बेहद ही खराब रही और पहले ही ओवर में 2 विकेट गवा दिए। यहां से बांग्लादेश का जीतना मुश्किल लग रहा था, लेकिन उन्होंने वापसी की और अंतिम गेंद पर चौका मारकर मुकाबले को अपनी झोली में डाल लिया। इस तरह बेहद ही रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश की ओर से यासिर अली ने तूफानी 16 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान टीम को उम्मीद थी कि भले ही गोल्ड या सिल्वर हाथ नहीं लग सका, लेकिन ब्रॉन्ज जरूर अपने नाम करेगी, लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। इस तरह पाकिस्तान को खाली हाथ घर लौटना पड़ रहा है।