Virat Kohli, World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मॉडर्न मास्टर विराट कोहली का बल्ला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार धूम मचा रहा है। वह पांच मैचों में 354 रन बना चुके हैं जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। लेकिन एक ऐसा खास आंकड़ा सामने आया है जो शर्मनाक है और विराट कोहली उस लिस्ट में टॉप पर हैं। दरअसल वो आंकड़ा है वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने का। सभी टीमें अपने करीब 5-5 मैच खेल चुकी हैं और विराट इस मामले में टॉप पर हैं। यह शायद किंग कोहली के फैंस को अच्छा भी नहीं लगेगा।
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल
- विराट कोहली- 173 डॉट बॉल
- क्विंटन डी कॉक- 163 डॉट बॉल
- मोहम्मद रिजवान- 152 डॉट बॉल
- डेविड वॉर्नर- 146 डॉट बॉल
- पथुम निसांका- 145 डॉट बॉल
- इब्राहिम जादरान- 139 डॉट बॉल
यह भी पढ़ें:- रियान पराग ने टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ठोक दिया लगातार छठा पचासा
विराट कोहली की नजर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर
विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक शतक लगाया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह शतक से चूक गए थे। उनके नाम अभी तक 48 वनडे शतक हो चुके हैं। द ग्रेट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से वह दो कदम और बराबरी करने से बस एक शतक दूर हैं। विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन छोड़कर हर मैच में अपनी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला है। यही कारण है कि विराट से उम्मीद है कि वह इसी टूर्नामेंट में सचिन का वनडे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेलेगी। टीम इंडिया अभी तक पांचों मैच जीतकर अजेय है। भारतीय टीम के चार लीग मैच और बाकी हैं। टीम 2 नवंबर को श्रीलंका, 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड का सामना करेगी। सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए भारत को यहां से कम से कम दो जीत की और जरूरत है। ऐसे में विराट का रोल आने वाले दिनों में अहम होने वाला है।
यह भी पढ़ें:- विराट के 49वें शतक को लेकर दिग्गज ने कह दी बड़ी बात..अब टूटेगा सचिन का रिकॉर्ड!