---विज्ञापन---

IND vs AFG: विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार, 14 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Virat Kohli Golden Duck, India vs Afghanistan 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार हो गए।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 17, 2024 19:36
Share :
Virat Kohli First Ever Golden Duck in T20 International IND vs AFG Bengaluru
Virat Kohli First Ever Golden Duck in T20 International IND vs AFG Bengaluru (Image- X)

Virat Kohli Golden Duck, IND vs AFG 3rd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत तेज हुई। लेकिन तीसरे ओवर में बैक टू बैक दो बड़े झटके टीम को लग गए। टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली पहली गेंद पर ही जीरो पर आउट हो गए। वह गोल्डन डक का शिकार हुए और अपने 14 साल के टी20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार वह इस तरह आउट हुए। उन्होंने पिछले मैच में 16 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली थी। फरीद अहमद ने उनका विकेट लिया।

109वीं पारी में पहला गोल्डन डक

विराट कोहली ने 2010 में टी20 इंटरनेशल डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने 117 मैच अभी तक खेले और पहली बार वह 14 साल में गोल्डन डक पर आउट हुए। उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की यह 109वीं पारी थी। वैसे ओवरऑल इस फॉर्मेट में यह उनका पांचवां डक था। लेकिन गोल्डन डक यानी पहली बॉल पर वह पहली बार इस फॉर्मेट में आउट हुए।

---विज्ञापन---

विराट कोहली के नाम 117 टी20 इंटरनेशनल में 51.7 की औसत से 4037 रन दर्ज हैं। वह दुनियाभर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम 37 अर्धशतक और एक शतक टी20 इंटरनेशल में दर्ज है। वहीं विराट अगर इस मैच में 6 रन बना लेते तो वह भारत के लिए 12 हजार टी20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। मगर वह ऐसा नहीं कर पाए। अब वह यह फॉर्मेट खेलते हुए सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ही नजर आएंगे अगर उन्हें टीम में चुना गया।

भारतीय पारी लड़खड़ाई

इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया 5वें ओवर तक 22 रन पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए। फरीद अहमद को इस मैच में मौका मिला और उन्होंने यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन को आउट किया। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजई ने शिवम दुबे का विकेट लिया। विराट की तरह संजू सैमसन भी गोल्डन डक पर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: संजू सैमसन की एंट्री, अर्शदीप सिंह बाहर; 3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

यह भी पढ़ें- AUS vs WI: कौन हैं वेस्टइंडीज के युवा स्टार शमर जोसेफ? तोड़ दिया 85 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 17, 2024 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें