---विज्ञापन---

IND vs AFG: संजू सैमसन की एंट्री, अर्शदीप सिंह बाहर; 3 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

India vs Afghanistan 3rd T20 Playing11: भारतीय टीम तीसरे टी20 में तीन बदलाव के साथ उतरी है। संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिली है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Jan 17, 2024 18:48
Share :
IND vs AFG 3rd T20 Sanju Samson in Playing 11 Three Changes Team India Arshdeep Singh Axar patel Out
IND vs AFG 3rd T20 Sanju Samson in Playing 11 Three Changes Team India Arshdeep Singh Axar patel Out (Image- X)

India vs Afghanistan 3rd T20 Bengaluru: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़ा बना चुकी है। यहां टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया इस मुकाबले में तीन बदलाव के साथ उतरी है। संजू सैमसन समेत तीन खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है।

अर्शदीप सिंह हुए बाहर

अर्शदीप सिंह को इस मुकाबले से आराम दिया गया है। वहीं आवेश खान को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है। साथ ही संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजा इस मुकाबले में खेलते हुए नजर आए हैं। जितेश शर्मा को बाहर किया गया है, इसके अलावा अक्षर पटेल को भी आज आराम दिया गया है। यानी वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई तीन स्पिनर्स के तौर पर खेलते दिखेंगे। आज मुकेश कुमार के साथ तेज गेंदबाजी की बागडोर आवेश खान के हाथों होगी। अफगान टीम भी इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है। फजलहक फारूखी व मुजीब उर रहमान आज का मैच नहीं खेल रहे हैं।

---विज्ञापन---

भारतीय टीम की Playing 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान।

अफगानिस्तान की Playing 11

रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीब साफी, फरीद अहमद मलिक।

यह भी पढ़ें- ICC Rankings: शिवम दुबे ने लगाई 414 स्थानों की लंबी छलांग, यशस्वी जायसवाल टॉप-10 में शामिल; देखे पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की टीमें आमने-सामने, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे Live Match

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Jan 17, 2024 06:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें