When Virat Kohli Tore a 50 Rupee Note and Danced: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फैंस को मैदान में उनका आक्रामक रवैया काफी भाता है। यही नहीं मैदान में उन्हें कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया है। विराट कोहली घर पर भी कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। जिसकी वजह से उनकी जमकर पिटाई भी हुई है।
किंग कोहली ने अपनी जीवन के कुछ पुराने किस्सों को एक इंटरव्यू में लोगों के सामने रखा है। उनका कहना है कि बचपन में वह अपनी बड़ी बहन (भावना कोहली धींगरा) को अक्सर ‘तू’ कहकर बुलाते थे। उनकी यह आदत हो गई थी। वह अपनी बहन को हमेशा ही ‘तू’ कहकर संबोधित करते थे।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले 3 टीमों को लगा झटका, मैदान में नहीं दिखेंगे स्टार
विराट के अनुसार एक दिन उनकी बहन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने उनकी जमकर पिटाई की। जिसके बाद उनका अपनी बहन को ‘तू’ कहर बुलाने की आदत पूरी तरह से छूट गई। उस पिटाई के बाद वह अपनी बहन को हमेशा के लिए आप-आप कहकर बुलाने लगे। मैं उनसे पूछता था आप कैसे हो? आप क्या कर रहे हो?
विराट कोहली ने अपने जीवन का एक और मजेदार किस्सा बताया। उन्होंने कहा मैं अक्सर लोगों को शादियों या पार्टियों में नोट उड़ाकर नाचते हुए देखता था। मुझे इसमें बहुत मजा आता था। एक दिन कोई घर पर आया था। उन्होंने किसी काम के लिए मुझे 50 रुपये दिए।
पता नहीं मुझे क्या हो गया। मैंने उस नोट के कई सारे टुकड़े किए और घर से बाहर सीढ़ियों के नीचे जाकर उड़ा दिए। इसके बाद मैंने वहां खूब डांस किया।। मैं भूल गया कि मुझे सामान भी लाना था।