---विज्ञापन---

World Cup 2023: कोहली के वाइड बॉल विवाद से लोगों को याद आए अश्विन! वो Wide थी तो ये क्यों नहीं? सोशल मीडिया पर उठे सवाल

IND vs BAN Wide Ball Controversy: बांग्लादेश के खिलाफ अंपायर द्वारा वाइड नहीं देने पर बवाल मचा हुआ है। पढ़ें सोशल मीडिया पर फैंस किस तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 21, 2023 13:52
Share :
IND vs BAN Umpire not wide for Kohli century Ashwin given wide vs Pakistan ODI World Cup 2023
विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन।

IND vs BAN Wide Ball Controversy: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का सेंचुरी काफी चर्चा में है। कोहली ने आखिरी में जीत का छक्का लगाकर अपना सेंचुरी पूरा कर लिया। फैंस का कहना है कि बांग्लादेश के गेंदबाज नसुम अहमद ने कोहली की सेंचुरी रोकने के लिए जानबूझकर वाइड बॉल डाली थी, लेकिन अंपायर ने वाइड नहीं दिया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब विवाद छिड़ा हुआ है। इस घटना के बाद फैंस को वह गेंद याद आ गई है, जब टी-20 विश्व कप में अश्विन स्ट्राइक पर थे, मोहम्मद नवाज गेंदबाजी करते हुए गेंद पीछे फेंकी तो अंपायर ने वाइड दे दिया। फैंस का कहना है कि अगर वह गेंद वाइड थी, तो कोहली वाली गेंद क्यों नहीं।

फैंस को 2022 की घटना आई याद

अंपायर के वाइड नहीं देने के बाद कोहली ने अपना सेंचुरी बनाया था, यह सेंचुरी खूब सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि अंपायर ने कोहली का सेंचुरी पूरा कराने के लिए वाइड नहीं दी। इसको लेकर पाकिस्तानी फैंस में काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर अंपायर को ट्रोल कर कह रहे हैं कि क्या हमें ये वर्ल्ड कप खेलने की जरूरत है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोहली की सेंचुरी के लिए वाइड नहीं देने को लेकर पाकिस्तानी फैंस खासकर नाराजगी दिखा रहे हैं। फैंस को 2022 का टी-20 विश्व कप याद आ गया है, जब अंपायर ने अश्विन के स्ट्राइक पर रहते गेंद को वाइड दे दिया था। इसको लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स अंपायर को ट्रोल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलियाई फैंस पर चढ़ा भारत का खुमार, चिन्नास्वामी स्टेडियम में लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे..Watch Video

‘कोहली का सेंचुरी देखना चाहता था अंपायर’

गेंद को वाइड नहीं देने को लेकर कुछ फैंस अंपायर की तारीफ भी कर रहे हैं। फैंस सोशल मीडिया पर अंपायर को थैंक्स भी कर रहे हैं, फैंस का कहना है कि अंपायर के कारण कोहली का सेंचुरी पूरा हो सका है। अंपायर भी कोहली का फैन लग रहा है, अंपायर चाहता था कि कोहली का सेंचुरी पूरा हो सके, इसलिए अंपायर ने जानबूझकर गेंद को वाईड नहीं दी है।

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

First published on: Oct 21, 2023 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें