नई दिल्ली: टीम इंडिया और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव झेले हैं। सिराज के पिता ऑटो चलाते थे। ऐसे में उनके बेटे के पास न तो अच्छे जूते थे और न ही वे सुविधाएं जिनसे उनकी प्रैक्टि्स बेहतर हो सके, इसके बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखी और आज सिराज अपने करियर में कई कीर्तिमान गढ़ चुके हैं। सिराज ने हाल ही खुलासा किया था कि जब उनके पास पैसे आए तो उन्होंने नया घर खरीदा। जिसे देखने विराट कोहली आए थे।
सिराज को मिलीं बधाइयां
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट कोहली समेत आरसीबी की टीम के प्लेयर सिराज के फिल्म नगर, हैदराबाद स्थित नए घर का दौरा करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह क्रिकेटर को बधाई देते दिखे। वहीं आरसीबी के खिलाड़ियों ने गले मिलकर सिराज को शुभकामनाएं दीं। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स और सिराज के फैंस भी खुश हो गए हैं।
Virat Kohli And RCB team visited Siraj New House Opening In Film Nagar Jubilee Hills , HYD ❤️🔥❤️❤️#ViratKohli #Siraj #RCB #RoyalChallengersBangalore #RCBvsSRH @mufaddal_vohra @CricCrazyJohns @imVkohli pic.twitter.com/8DOzAR56c6
— Tarak Anna || Anil 🖤 (@AnilTarakianNTR) May 15, 2023
---विज्ञापन---
Hyderabadi Biryani time! 🥳
The boys took a pitstop at Miyan's beautiful new house last night! 🏡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/kEjtB1pQid
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 16, 2023
सिराज की अब तक आईपीएल से कमाई
मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 77 मैच खेले हैं और उन्होंने 30.37 के औसत के साथ 75 विकेट लिए हैं, जिसमें 4/21 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़े के साथ लगभग 8.62 रन प्रति ओवर खर्च किए हैं। आईपीएल नीलामी 2023 में बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने 7 करोड़ रुपये में सिराज को अपना बनाया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिराज ने अब तक आईपीएल से लगभग 27 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके साथ ही उन्हें बीसीसीआई की ओर से एनुअल कॉन्ट्रेक्ट के तौर पर सेलरी और विज्ञापनों से पैसे मिलते हैं।
Edited By