Vijay Hazare Trophy 2022: भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। 50-50 ओवर की इस ट्रॉफी में आज तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी तमिलनाडु की टीम ने इतिहास रच दिया। तमिलनाडु ने 506 रन बनाए जो कि अब तक बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसके साथ ही टीम को दोनों ओपनर्स एन जगदीशन और साईं सुदर्शन ने रिकॉर्ड पार्टनरशीप की और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड
दरअसल, सोमवार 21 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु ने 50 ओवर खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना डाले। तमिलनाडु के लिए जगदीशन ने दोहरा शतक जमाया। वहीं साई सुदर्शन ने भी 154 रनों की पारी खेली।
4 world record in one match:
5 consecutive centuries by @Jagadeesan_200.
Highest individual score by @Jagadeesan_200 277 runs.
Highest partnership bw sai sudarsan and Jagadeesan 416.
Highest team score by TN -506/2.#Tncricket #VijayHazareTrophy @Stalin__SP @Vignesh_twitz
— Santhana Kumar (@sandy_twitz) November 21, 2022
इन दोनों ने मिलकर अरुणाचल के गेंदबाजों की जमकर लंका लगाई। वहीं दोनों ने 416 रनों की विशाल साझेदारी की जो कि लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनर्शीप हैं। इससे पहले सबसे बड़ी पार्टनर्शीप वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल और मार्लेन सेम्यूल्स के बीच थी। इन दोनों ने 372 रनों की पार्टनर्शीप की थी। हालांकि अब इस रिकॉर्ड को भारत के युवा क्रिकेटरों ने तोड़ दिया हैं।
Tamil Nadu's Sai Sudharsan & N Jagadeesan have scored the Highest Partnership for any wicket in LA Cricket.
They made 416 for the 1st wicket v Arunachal Pradesh.
TN is on course to become the 1st team to score 500 while Jagadeesan might score 300+.#VijayHazareTrophy
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) November 21, 2022
एन जगदीशन ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
इस मैच में हरफनमौला बल्लेबाजी करते हुए एन जगदीशन ने महज 141 गेंद पर 25 चौके और 15 छक्के जमाते हुए कुल 277 रन की रिकॉर्ड पारी खेल डाली। यह लिस्ट ए में बनाया किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में एन जगदीशन का बल्ला खूब बोल रहा है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में पांचवां शतक ठोक विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By