Usman Khawaja: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को जूते पर All Lives Are Equal लिखना भारी पड़ा था। जिसके बाद आईसीसी ने ख्वाजा को फटकार लगाते हुए उनके जूते को बैन कर दिया था। दरअसल मैच से प्रैक्टिस सेशन के दौरान उस्मान ख्वाजा ये जूते पहनकर मैदान पर उतरे थे। जिसके उनके जूते पर लिखे इस मैसेज को फिलिस्तीन के सपोर्ट में देखा जाने लगा।
अब पहले टेस्ट मैच में फिर से उस्मान ख्वाजा चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा अपने उन जूतों को पहनकर नहीं उतर पाए जनपर मैसेज लिखा था। लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया है जिससे फिर से नजरे उस्मान ख्वाजा की तरफ हो गई है।
ये भी पढ़ें:- ‘…मैं ICC से फाइट करूंगा’, ख्वाजा के जूते वाले ‘मैसेज’ पर छिड़ी बहस, कंगारू प्लेयर ने दिया बड़ा बयान
मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे ख्वाजा
दरअसल पहले मैच में उस्मान ख्वाजा काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। इस मैच में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की जर्सी पर काली पट्टी नहीं थी, अकेले ख्वाजा ही काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। जिसके बाद फिर से मामला गरमा गया है।
दरअसल आईसीसी ने ख्वाजा के जूतों पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद उनको काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरना पड़ा। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उस्मान ख्वाजा ने कहा था कि वे आईसीसी के फैसले को चुनौती देंगे। ख्वाजा ने अपनी पोस्ट में कहा था कि हर किसी के लिए स्वतंत्रता एक मानव अधिकार है मै इसपर विश्वास करता हूं।
"Freedom is a human right. And all lives are equal. I will never stop believing that, whether you agree with me or not."
Usman Khawaja will fight the ICC ban 🇵🇸🤲🏽
You're an absolute king, @Uz_Khawaja ❤️❤️❤️ #AUSvPAK #Palestine pic.twitter.com/I4r87BCpQW
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 13, 2023
बता दें, उस्मान ख्वाजा एक मुस्लिम है। उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले ख्वाजा पहले मुस्लिम खिलाड़ी हैं और उनका ये मैसेज गाजा के सपोर्ट में जाता है। बात अगर मैच की करे तो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 346 रन बना लिए।
इस मैच में डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक जड़ा। वॉर्नर ने बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आमेर जमाल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए।