Under 19 World Cup 2024: भारत ने अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को धूल चटा दिया है। भारत ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल के लिए अपनी टिकट कटा ली है। अब भारत को 11 फरवरी को अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मैच खेलना है। भारत फाइनल मुकाबले किसके साथ खेलेगा, यह अभी तक तय नहीं हो सका है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल 8 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में जो टीम जीत हासिल करेगी, वह भारत के खिलाफ 11 फरवरी को फाइनल मैच खेलने वाली है। फैंस की चाहत है कि पाकिस्तान ही भारत के सामने फाइनल में नजर आए। मैच को लेकर संयोग भी कुछ ऐसा ही बन रहा है कि फाइनल में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सामने हो सकते हैं।
Together on a quest for the #U19WorldCup trophy 🏆
---विज्ञापन---Shahzaib Khan has led Pakistan with the bat, but insists it is the team's unity that has inspired their unbeaten run 👇https://t.co/ZStjbm0WGi
— ICC (@ICC) February 7, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WTC 2025: साउथ अफ्रीका की हार से भारत को हुआ नुकसान, प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड ने मारी लंबी छलांग
दुनिया का सबसे हाईवोल्टेज मुकाबला
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सबसे हाईवोल्टेज मैच होता है। इन दोनों के बीच होने वाले मैच ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के फैंस देखते हैं, बल्कि दुनियाभर के फैंस इस हाईवोल्टेज मैच में रुचि लेते हैं। भारत के भी करोड़ों फैंस भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं कि फाइनल में पाकिस्तान ही पहुंचे, ताकि यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो सके। फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने के लिए वर्षों तक इंतजार करते हैं, ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान विश्व कप फाइनल में आमने-सामने होता है, तो फैंस के लिए इससे बड़ी खुशखबरी कुछ नहीं हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच होने का क्या खास संयोग बन रहा है।
Hindi Highlights 🎥
India and South Africa play out a thriller in their #U19WorldCup meeting 👀 pic.twitter.com/0eZbVwq6CU
— ICC (@ICC) February 6, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तीसरे टेस्ट से पहले राजकोट स्टेडियम का बदल जाएगा नाम
क्या है पाकिस्तान के लिए खास संयोग
भारत ने इस विश्व कप टूर्नामेंट में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं। भारत ने सभी 5 मैचों में जीत हासिल की है। खास बात है कि टीम इंडिया ने 4 लीग मैच खेले थे, जिसमें भारत को जीत हासिल हुई थी। इसके बाद भारत ने 5वां मुकाबला सेमीफाइनल के रूप में खेला, इस मैच में भी भारत को जीत हासिल हुई। दूसरी ओर पाकिस्तान का भी इस विश्व कप में रिकॉर्ड काफी शानदार है। पाकिस्तान भी अभी तक इस विश्व कप में खेले गए सभी लीग मुकाबले में जीत हासिल की और सीधा सेमीफाइनल तक पहुंच गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए पाकिस्तान को हराना आसान नहीं होगा।
When the going got tough, Captain Uday Saharan got going 👏👏
For stitching a match-winning partnership with Sachin Dhas, #TeamIndia Captain receives the Player of the Match Award 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/Ay8YmV8QDg#U19WorldCup | #INDvSA pic.twitter.com/VKdeYq9CDp
— BCCI (@BCCI) February 6, 2024
ये भी पढ़ें:- U19 WC 2024: 11 फरवरी को विश्व कप फाइनल खेलेगा भारत, जानें कहां Free में देख सकते हैं Live
कंगारू टीम ने जीते 3 मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि 3 मुकाबले में कंगारू टीम की जीत हुई है। इस हिसाब से देखें तो पाकिस्तान कंगारू टीम से आगे दिख रही है। इससे साफ है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना भी अधिक मुश्किल काम नहीं होगा।