UAE vs NED: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हार मिली है। इस मैच में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए एशिया कब विनर श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है। अब दूसरा मैच यूएई और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
अभी पढ़ें – UAE vs NED: नामीबिया के बाद नीदरलैंड का कमाल…जीत के साथ किया वर्ल्ड कप 2022 का आगाज…UAE को हराया
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 8 टी 20 मैच खेले गए हैं। 2 में यूएई जीती जबकि 2 मैच पर नीदरलैंड ने कब्जा किया है। यानी दोनों टीमों के बीच आज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन): मुहम्मद वसीम, चिराग सूरी, वृति अरविंद (विकेटकीपर), चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), बासिल हमीद, जवार फरीद, अयान अफजल खान, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान
The action continues in the #T20WorldCup 🙌
UAE have won the toss, and have chosen to bat first against Netherlands! #NEDvUAE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 16, 2022
सिमंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
टी 20 वर्ल्ड कप के पहले दोनों मैच विक्टोरिया के सिमंड्स स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में श्रीलंका को बुरी तरह हार मिली है।
अभी पढ़ें – Syed Mushtaq Ali Trophy: कर्नाटक के गेंदबाज का तूफान, महज 3.2 ओवर में चटका डाले 5 विकेट
इस मैच में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए एशिया कब विनर श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है। नामीबिया ने श्रीलंका को 164 का टारगेट दिया था। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 108 रनों पर सिमट गई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By