ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 का अब अंतिम चरण चल रहा है सेमीफाइनल की भी तस्वीर लगभग साफ हो गई है। सेमीफाइनल के लिए अभी तक भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल की चौथी टीम के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया है।
अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना भारत से होना लगभग तय माना जा रहा है। जिसको लेकर कीवी गेंदबाज अभी से ही टीम इंडिया को आंख दिखा रहा है। इस विश्व कप में भारतीय टीम एक बार न्यूजीलैंड को पहले हरा चुकी है, लेकिन सेमीफाइनल के लिए कीवी गेंदबाजों का मानना है कि इस बार हम निपटने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें:- ‘शुभमन गिल की सारा तेंदुलकर से होगी शादी’! क्रिकेटर के इंटरव्यू Video ने मचा दी हलचल
ट्रेंट बोल्ट की टीम इंडिया को चेतावनी!
श्रीलंका को हराने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में बोलते हुए न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि, “भारतीय टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है लेकिन इस बार हम उनके अच्छे खेल से निपटने के लिए तैयार है। इस मैच के लिए हम काफी उत्साहित भी है और भारत की सरजमीं पर उनसे सेमीफाइनल में भिड़ना काफी चुनौती भरा होगा।” बता दें, इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड की एक बार भी भिडंत हो चुकी है यह मैच धर्मशाला के मैदान पर खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया था।
Trent Boult doesn't want to think too far ahead, but a potential semi-final against the hosts excites him 🤩#CWC23https://t.co/hcgGrtpio7
— ICC (@ICC) November 9, 2023
2019 के सेमीफाइनल में हारा था भारत
बता दें, साल 2019 के वनडे विश्व के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भिडंत हुई थी। इस करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था। 2019 की हार का जख्म फैंस के दिलों में फिर से चिंता और तनाव पैदा कर रहा है। उसका कारण सिर्फ यह डर नहीं बल्कि वो आंकड़े भी हैं जब-जब भारत और न्यूजीलैंड का आईसीसी नॉकआउट में आमना-सामना हुआ है।
टीम इंडिया कभी भी न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में नहीं हरा पाई है। हालांकि, इस बार टीम इंडिया अपने सभी मैच जीतकर आ रही है, उम्मीद है आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड को भी हराकर टीम अजेय बनकर सेमीफाइनल में उतरेगी।