नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इन दिनों आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। बोल्ट का कहना है कि वे इस साल भारत में आयोजित होने वाला वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। अपने परिवार के साथ समय बिताने और दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीगों में बढ़ती डिमांड के कारण बोल्ट को पिछले साल अगस्त में सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने नवंबर में न्यूजीलैंड की टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान से हार के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वहीं लगभग एक साल से टेस्ट मैच से दूर हैं।
मुझमें अभी भी न्यूजीलैंड के लिए खेलने की बड़ी इच्छा
जयपुर में ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ एक इंटरव्यू में बोल्ट ने उम्मीद जताई कि वह एकदिवसीय विश्व कप के लिए अक्टूबर-नवंबर में भारत लौट आएंगे। बोल्ट ने कहा- मुझमें अभी भी न्यूजीलैंड के लिए खेलने की बड़ी इच्छा है। मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं ब्लैक कैप में 13 साल के करियर के लिए काफी भाग्यशाली रहा हूं। मैं वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं।
और पढ़िए – ODI World Cup: केन विलियमसन की जगह कप्तानी के लिए तैयार हुए ये दो दावेदार
हम एक अनुभवी एकदिवसीय टीम
बोल्ट ने आगे कहा- मुझे याद है कि 2019 के फाइनल के बाद मैंने केन विलियमसन से कहा था कि हमें फिर से वहां होना है। यह दुर्भाग्य है उसके घुटने में चोट है, लेकिन वह उतनी ही मेहनत करेगा जितना वह कर रहा है। हम 100 प्रतिशत कोशिश कर वहां पहुंच सकते हैं। बोल्ट ने अपनी टीम की तारीफ में कहा- हम एक अनुभवी एकदिवसीय टीम हैं। हमारे कुछ खिलाड़ियों ने भारत की यात्रा की है और परिस्थितियों का बहुत अनुभव किया है। इससे विश्व कप में मदद मिलेगी।
और पढ़िए – ODI World Cup: सिर्फ 7 वनडे खेल चुके खिलाड़ी की खुली किस्मत, वर्ल्ड कप का टिकट पक्का
टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरा पसंदीदा प्रारूप
बोल्ट न्यूजीलैंड के पिछले छह टेस्ट मैचों में से किसी में भी नहीं खेले हैं। उन्होंने कहा- यह अजीब लगा कि मैं इसका हिस्सा नहीं था। हालांकि उन्होंने उम्मीद बरकरार रखी है कि 2024 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घरेलू टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा। बोल्ट ने कहा- अगले साल कुछ बड़े टेस्ट होने हैं- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड का टूर कर रही हैं। टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरा पसंदीदा प्रारूप है। मैंने लगभग 80 टेस्ट खेले हैं और ब्लैक कैप में कुछ बहुत अच्छा समय था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By