Ravichandran Ashwin on Timeout Controversy: इस विश्व कप में बहुत कुछ ऐसा घट रहा है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। चाहे वह अफगानिस्तान का प्रदर्शन हो या फिर एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट होना। बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब की अपील पर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया गया। अब यह विवाद का रूप ले लिया है। कुछ खिलाड़ी इसे सही बता रहे हैं, तो कुछ गलत बता रहे हैं। इस कड़ी में भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी टाइम आउट विवाद पर बड़ा बयान दे दिया है। अश्विन ने शाकिब को सही ठहराते हुए कहा कि शाकिब ने जो किया बिलकुल ठीक किया।
Mathews and Shakib react to much-discussed 'timed out' dismissal.#BANvSL #CWC23https://t.co/MaTvGOxMsG
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 6, 2023
शाकिब को गार्ड बदलने की नहीं मिली थी अनुमति
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर टाइम आउट विवाद को लेकर चर्चा की, इस दौरान अश्विन ने शाकिब की अपील और अंपायर के फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि शाकिब अल हसन को क्रिकेट का रूल पता था, इसलिए उन्होंने अपील की और मैथ्यूज आउट हो गए, इसमें कोई गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विवाद को लेकर एक पक्ष नियमों के बारे में बात कर रहा है और दूसरा पक्ष क्रिकेट की भावना के बारे में बात कर रहा है। जब मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए तो उनका हेलमेट ठीक नहीं था और वह उसे बदलना चाहते थे। मैंने एक और वीडियो देखा जहां शाकिब श्रीलंका के खिलाफ अपना गार्ड नहीं लाए थे और उन्हें बाद में इसे लाने की अनुमति दी गई थी।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: ‘मैं kohli का बहुत बड़ा फैन हूं’ विराट के मुरीद हुए Vivian Richards, कह दी बड़ी बात
‘मैथ्यूज को पहले ही मिली थी चेतावनी’
अश्विन ने कहा कि शाकिब ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया, मैं इससे सहमत हूं। हाल ही में एक खबर आई है कि मैथ्यूज को अंपायरों ने टाइम-आउट आउट के बारे में पहले ही चेतावनी दे दी थी, लेकिन फिर भी वह हेलमेट बदलने गए। इस तरह आउट होने से मैथ्यूज वास्तव में काफी निराश हैं और होना भी चाहिए। क्योंकि कोई भी बल्लेबाज इस तरीके से आउट होना नहीं चाहेगा। इस स्थान पर एंजेलो मैथ्यूज और शाकिब अल हसन दोनों सही थे। एक व्यक्ति को नियम पता था और दूसरे व्यक्ति ने पूछा कि क्या वह इसे जाने दे सकता है, क्योंकि यह हेलमेट की खराबी थी। मैच के अंत में शाकिब अल हसन ने भी यही बात कही थी कि उन्हें अपनी टीम के फायदे के लिए फैसला लेना पड़ा।