---विज्ञापन---

World Cup 2023: Timeout विवाद पर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, कहा- ‘शाकिब ने जो किया सही किया’

Timeout Controversy: रविचंद्रन अश्विन ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट देना सही बताया है। उन्होंने शाकिब की अपील का समर्थन भी किया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 10, 2023 10:53
Share :
Timeout Controversy Ravichandran Ashwin said Shakib did right thing ODI World Cup 2023
रविचंद्रन अश्विन।

Ravichandran Ashwin on Timeout Controversy: इस विश्व कप में बहुत कुछ ऐसा घट रहा है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। चाहे वह अफगानिस्तान का प्रदर्शन हो या फिर एंजेलो मैथ्यूज का टाइम आउट होना। बांग्लादेश के खिलाफ शाकिब की अपील पर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया गया। अब यह विवाद का रूप ले लिया है। कुछ खिलाड़ी इसे सही बता रहे हैं, तो कुछ गलत बता रहे हैं। इस कड़ी में भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी टाइम आउट विवाद पर बड़ा बयान दे दिया है। अश्विन ने शाकिब को सही ठहराते हुए कहा कि शाकिब ने जो किया बिलकुल ठीक किया।

---विज्ञापन---

शाकिब को गार्ड बदलने की नहीं मिली थी अनुमति

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर टाइम आउट विवाद को लेकर चर्चा की, इस दौरान अश्विन ने शाकिब की अपील और अंपायर के फैसले को सही बताया है। उन्होंने कहा कि शाकिब अल हसन को क्रिकेट का रूल पता था, इसलिए उन्होंने अपील की और मैथ्यूज आउट हो गए, इसमें कोई गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विवाद को लेकर एक पक्ष नियमों के बारे में बात कर रहा है और दूसरा पक्ष क्रिकेट की भावना के बारे में बात कर रहा है। जब मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए तो उनका हेलमेट ठीक नहीं था और वह उसे बदलना चाहते थे। मैंने एक और वीडियो देखा जहां शाकिब श्रीलंका के खिलाफ अपना गार्ड नहीं लाए थे और उन्हें बाद में इसे लाने की अनुमति दी गई थी।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: ‘मैं kohli का बहुत बड़ा फैन हूं’ विराट के मुरीद हुए Vivian Richards, कह दी बड़ी बात

‘मैथ्यूज को पहले ही मिली थी चेतावनी’

अश्विन ने कहा कि शाकिब ने अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया, मैं इससे सहमत हूं। हाल ही में एक खबर आई है कि मैथ्यूज को अंपायरों ने टाइम-आउट आउट के बारे में पहले ही चेतावनी दे दी थी, लेकिन फिर भी वह हेलमेट बदलने गए। इस तरह आउट होने से मैथ्यूज वास्तव में काफी निराश हैं और होना भी चाहिए। क्योंकि कोई भी बल्लेबाज इस तरीके से आउट होना नहीं चाहेगा। इस स्थान पर एंजेलो मैथ्यूज और शाकिब अल हसन दोनों सही थे। एक व्यक्ति को नियम पता था और दूसरे व्यक्ति ने पूछा कि क्या वह इसे जाने दे सकता है, क्योंकि यह हेलमेट की खराबी थी। मैच के अंत में शाकिब अल हसन ने भी यही बात कही थी कि उन्हें अपनी टीम के फायदे के लिए फैसला लेना पड़ा।

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Nov 10, 2023 10:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें