Tilak Varma: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा इस वक्त चर्चा में हैं। पहले ही मुकाबला में 22 गेंद पर 39 रन बनाने वाले तिलक ने सभी का दिल जीत लिया है। हालांकि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बेटे के सपने को साकार होते देख उनके माता-पिता भावुक हो गए। तिलक वर्मा ने बताया कि जब टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन हुआ तो फैमिली रोने लगी।
कोच और फैमिली रोने लगी
तिलक वर्मा ने बताया ‘वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब भारत की टी20 टीम का ऐलान हुआ तो उस वक्त मैं दिलीप ट्रॉफी में खेल रहा था। जब मुझे अपने सेलेक्शन के बारे में पता चला तो मैंने अपनी फैमिली और कोच को जानकारी दी। वे काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और इसी वजह से मैं ज्यादा देर तक बात नहीं कर पाया। मेरी फैमिली रोने लगी और मेरे कोच भी इमोशनल हो गए। वो मिठाई खरीदकर पूरी एकेडमी को देना चाहते थे।’
तिलक वर्मा ने डेब्यू में बनाए थे 39 रन
तिलक वर्मा ने आईपीएल में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाई है। उन्होंने 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। डेब्यू में इस खिलाड़ी ने 22 गेंद पर 39 रनों की शानदार पारी खेली थी। डेब्यू में बेखौफ बल्लेबाजी करने वाले इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया का फ्यूचर कहा जा रहा है।
तिलक वर्मा का आईपीएल में प्रदर्शन
तिलक वर्मा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। पिछले 2 सीजन उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। हैदराबाद से आने वाले इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 में 36.09 के औसत से 397 रन बनाए थे। फिर अलगे सीजन यानी साल 2023 में 42.88 के औसत से 343 रन बनाए।
तिलक वर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर ऐसा रहा…
तिलक वर्मा ने 25 लिस्ट ए मैच खेले। इस दौरान 56.18 के औसत से 1236 रन बनाए। वह इस फॉर्मेट में 5 शतक और 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं 9 फर्स्ट क्लास मैचों में इस खिलाड़ी ने 37.31 के बढ़िया औसत से 1428 रन बनाए हैं। कम समय में ही तिलक ने टीम इंडिया में एंट्री पा ली है।