---विज्ञापन---

World CUP 2023 में नहीं दिखेंगे ये दिग्गज युवा खिलाड़ी, श्रीलंका को लगे एक साथ दो झटके

ICC ODI World CUP 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और समापन 19 अक्टूबर को फाइनल मैच के साथ होगा। वनडे विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है और भारत में 10 स्थानों पर 48 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, विश्व कप को लेकर जहां काफी […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Sep 28, 2023 22:17
Share :
ICC ODI World CUP 2023
ICC ODI World CUP 2023

ICC ODI World CUP 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और समापन 19 अक्टूबर को फाइनल मैच के साथ होगा। वनडे विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है और भारत में 10 स्थानों पर 48 मैच खेले जाएंगे। हालांकि, विश्व कप को लेकर जहां काफी उत्साह है, वहीं कुछ फैन्स निराश भी हैं। क्योंकि, कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो समय पर चोट से नहीं उबरने के कारण टीम से बाहर हो गए।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया था। हालांकि, एशिया कप के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव आ गया था और वह समय पर फीट नहीं हो सके। यही वजह रही है कि अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया। अब, ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह दिग्गज और अनुभवी ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत

पिछले साल कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिससे उनका 2023 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया। दुर्घटना से पहले तक कहा जा रहा था कि पंत विश्व कप खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों में से प्रमुख दावेदार हैं। हालांकि, अब वह टीम से बाहर हैं।

एश्टन एगर

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर भी चोट के कारण 2023 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। एगर की जगह स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल किया है।

वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेट वानिंदु हसरंगा को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया है। हसरंगा हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं।

दुष्मंथा चमीरा

श्रीलंका के ही गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को भी 2023 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया है। लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान पेक्टोरल मांसपेशियों में चोट लग गई थी और वह समय पर ठीक होने में असफल रहे।

यह भी पढ़ेंः भारत में भव्य स्वागत से गदगद हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर, बाबर आजम से लेकर रिजवान, शाहीन तक ने दी प्रतिक्रिया

नसीम शाह

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। नसीम शाह के बाहर होने से पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है।

एनरिक नॉर्टजे और सिसंडा मगाला

दक्षिण अफ्रीका को तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे और सिसंडा मगाला को भी विश्व कप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। नॉर्टजे और मगला की जगह एंडिले फेहलुकवायो और लिजाद विलियम्स को साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है।

वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच

विश्व कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंगलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, गुजरात में होगा।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Sep 28, 2023 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें