Team India Schedule: भारतीय टीम की नजरें अब मिशन 2024 पर टिकी हैं। यह मिशन है 4 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का। वनडे वर्ल्ड कप की हार के बाद अब टीम इंडिया ने मोमेंटम टी20 की तरफ शिफ्ट कर दिया है। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम कुल 10 टी20 मैच और खेलेगी। वैसे तो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया को कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का एक मुकाबला हो चुका है यानी 10 मुकाबले और बाकी हैं।
वनडे वर्ल्ड कप की हार के बाद अब भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट कर रहे हैं। वहीं इस सीरीज के बाद 6 टी20 मैच और बाकी रहेंगे। देखना होगा कि मिशन 2024 के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल वापस लौटेंगे या नहीं। हार्दिक पांड्या भी चोटिल हैं और अभी राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद हेड कोच को लेकर भी फैसला आना बाकी है। आइए फिलहाल जान लेते हैं टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल।
यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: मिशन 2024 की तैयारी शुरू! टी20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया के 15 संभावित खिलाड़ी
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (5 टी20 सीरीज)
- पहला टी20- 23 नवंबर (विशाखापट्टनम) (भारत 2 विकेट से जीता)
- दूसरा टी20- 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम)
- तीसरा टी20- 28 नवंबर (गुवाहाटी)
- चौथा टी20- 1 दिसंबर (रायपुर)
- पांचवा टी20- 3 दिसंबर (बेंगलुरू)
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा
- पहला टी20- 10 दिसंबर (डरबन)
- दूसरी टी20- 12 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा टी20- 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
- पहला वनडे- 17 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
- दूसरा वनडे- 19 दिसंबर (केबेरा)
- तीसरा वनडे- 21 दिसंबर (पार्ल)
- पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर (सेंचूरियन)
- दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी (केपटाउन)
अफगानिस्तान का भारत दौरा
- पहला टी20- 11 जनवरी, मोहाली
- दूसरा टी20- 14 जनवरी, इंदौर
- तीसरा टी20- 17 जनवरी, बेंगलुरु
इंग्लैंड का भारत दौरा
- पहला टेस्ट- 25-29 जनवरी, हैदराबाद
- दूसरा टेस्ट- 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
- तीसरा टेस्ट- 15-19 फरवरी, राजकोट
- चौथा टेस्ट- 23-27 फरवरी, रांची
- पांचवां टेस्ट- 7-11 मार्च, धर्मशाला
यह भी पढ़ें:- मिचेल मार्श की बढ़ी मुश्किलें! World Cup ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए दर्ज हुई FIR
Fantastic performance by Team India in the T20 opener against Australia! Special mention to skipper @surya_14kumar for his outstanding innings, @ishankishan51 for the explosive start and @rinkusingh235 for playing a blinder at the back end! Congratulations to the Men in Blue on a… pic.twitter.com/QuMknUYRHF
— Jay Shah (@JayShah) November 23, 2023
भारतीय टीम यानी नवंबर से मार्च तक लगातार चार महीने भयंकर क्रिकेट खेलने वाली है। इस दौरान 10 टी20, तीन वनडे और सात टेस्ट मैच बाकी हैं। इसके बाद फिर मार्च के अंत में आईपीएल 2024 शुरू हो जाएगा। आईपीएल के तुरंत बाद 4 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप इस बार वेस्टइंडीज व यूएसए की मेजबानी में होगा।