T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आज फाइनल मुकाबला इंग्लैड बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। दोपहर 1 बजकर 30 मिटन पर ये मुकाबला शुरू होगा। पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में अपने होनहार कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से सर्वाधिक उम्मीद है। क्योंकि अगर बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ पुरानी लय हासिल कर लेते हैं तो खिताब लगभग सुनिश्चित कर लेंगे।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: 141 Kph की रफ्तार से आई घातक गेंद…बटलर ने ठोक डाला हैरान करने वाला छक्का…देखें
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ बाबर आजम का प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम का इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने टी20 करियर के दूसरे सर्वाधिक मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ ही खेले हैं। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां सबसे अधिक 17 टी20 मुकाबले खेले हैं, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 15 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है।
इस दौरान उनके बल्ले से 15 मैच की 14 पारियों में 50.90 की औसत से 560 रन निकले हैं। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 शतक और 4 अर्द्धशतक ठोके हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.85 का रहा है।
बाबर आजम का टी20 क्रिकेट करियर कैसा है?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल को छोड़कर बाबर आजम पाकिस्तान के लिए 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। 93 पारियों में बाबर ने 41.54 की औसत से 3323 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि बाबर आजम के नाम टी20 क्रिकेट में दो शतक और 30 अर्द्धशतक दर्ज हैं, जो एक बेहतरीन रिकॉर्ड है। अगर टी20 क्रिकेट में बाबर का स्ट्राइक रेट देखें तो 127.96 का है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By