T20 World Cup 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय कोच और टीम सेलेक्टर्स को यह चिंता भी खाए जा रही है कि इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी। अभी तक यह तय नहीं हो सका है कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे या फिर हार्दिक पांड्या होंगे याइ दोनों के अलावा कोई तीसरे खिलाड़ी होंगे। इस कड़ी में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने इस सवाल का जवाब दिया है। इरफान ने बताया कि टी20 विश्व कप में भारत के लिए कप्तानी किसे किसे सौंपनी चाहिए।
The ICC Men's T20 World Cup is going to be Out Of This World 🏏 ☄️ 🌴 🇺🇸
---विज्ञापन---Ticket ballot now open! Go to https://t.co/XgCKGHVck7 to select the matches you want tickets for. The ballot closes on 7th February.
OUTRAGEOUS. OUTSTANDING. SO DON’T MISS OUT.#T20WorldCup pic.twitter.com/sSJefvsLu3
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: शुभमन गिल ने बताई फॉर्म में वापसी की कहानी, BCCI ने जारी किया Video
इरफान ने रोहित-हार्दिक में किसे चुना
इरफान पठान ने हमारे चैनल न्यूज 24 से बात करते हुए इस सवाल का जवाब दिया है। जब पूर्व खिलाड़ी से पूछा गया कि इसी साल के जून महीने में होने वाले विश्व कप में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या में से किसे कप्तानी सौंपनी चाहिए। इस सवाल का जवाब देते हुए इरफान ने कहा कि वर्तमान की जो भारतीय टीम है, उसे रोहित शर्मा ने अपने हिसाब से तैयार किया है। वनडे विश्व कप में भारत को भले ही हार मिली है, लेकिन रोहित की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को ही टी20 विश्व कप में भी कप्तानी मिलनी चाहिए।
This will be Outrageous, Outstanding and Out Of This World! 🏏 ☄️ 🌴 🇺🇸
The ticket ballot is now open for the ICC Men's T20 World Cup in the West Indies and USA. Sign up now to be within a chance to secure your tickets at https://t.co/XgCKGHUEuz. The ballot closes on 7th… pic.twitter.com/tqarGilnAI
— ICC (@ICC) February 1, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 2nd Test Day 4 Live Updates: लंबे इंतजार के बाद भारत को मिली सफलता, अक्षर पटेल ने दिलाई विकेट
चोट बन रहा हार्दिक के लिए बाधा
बता दें कि जब से मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को सौंपी है। इसके बाद से ही चर्चा तेज हो गई है कि टी20 विश्व कप में भी हार्दिक को कप्तानी सौंपी जा सकती है। इरफान पठान ने हार्दिक को लेकर कहा कि वह भी टीम इंडिया के कप्तान बन सकते थे, लेकिन वह लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं। ऐसे में वह विश्व कप में खेल सकेंगे या फिर नहीं, यह देखने वाली बात होगी। इस तरह इरफान ने साफ कर दिया है कि विश्व कप में भारत का कप्तान रोहित को ही बनाना चाहिए।