WI vs SCO: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) की शुरूआत हो गई है। इस विश्वकप को देखने के लिए दूर-दूर से फैंस आते हैं और मैच का आनंद उठाते हैं, लेकिन कई बार दर्शक इतने उत्साहित हो जाते हैं कि दुर्घटनाओं का भी शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मैच में सामने आया जहां पर एक बच्चा जोश-जोश में स्टैंड से नीचे गिर गया।
अभी पढ़ें – BCCI: सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, अध्यक्ष पद से हटने के बाद दिया पहला बयान
स्कॉटलैंड की बैटिंग के दौरान हुई घटना
दरअसल ये घटना तब हुई जब स्कॉटलैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और 14वां ओवर समाप्त हो गया था। उस समय क्रीज पर जॉर्ज मूंसी और मैकलॉयड मौजूद थे। जैसे ही ओवर समाप्त हुए एक बच्चा जोश जोश में स्टैंड्स से अचानक नीचे गिर गया। बच्चे के गिरते ही उसके पिता उसे बचाने के लिए दौड़े, हालांकि गनीमत ये रही कि बच्चा लोअर स्डैंड पर था और ज्यादा उंचाई नहीं थी इसीलिए उसे ज्यादा चोटें नहीं आई। वहीं ये घटना कैमरे में भी कैद हो गई।
I hope this toddler is ok.. #T20WorldCup pic.twitter.com/xM38YyJ9GX
— Menners 🎙 (@amenners) October 17, 2022
वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार
होबार्ट में खेले गए मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 118 रन ही बना सकी। बड़ी बात ये है कि वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और उसकी पूरी टीम 18.3 ओवर में ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए ये हार बेहद निराशाजनक है क्योंकि दो बार की टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम ने पहली बार स्कॉटलैंड से कोई मैच गंवाया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें