NZ vs PAK T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा। ये मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। मैच सिडनी में खेला जाना है और इसके लिए दोनों ही टीमें मैदान पर प्रेक्टिस के लिए पहुंच गई हैं। न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो वह अपने ग्रूप में 7 अंकों के साथ टॉप करके सेमीफाइनल में पहुंची हैं। वहीं पाकिस्तान चमत्कारी रूप से 6 अंकों के साथ ग्रूप में दूसरे नंबर पर रहकर यहां पर पहुंची हैं।
NZ vs PAK Head to Head: पाकिस्तान का दबदबा
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो यहां पर पाकिस्तान का पड़ला भारी नज़र आता हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं जिनमें से पाकिस्तान ने ने 17 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के हाथ 11 जीत लगी है।
NZ vs PAK in T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने जीते 80 प्रतिशत मैच
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम की बात करें तो दोनों टीमें टी20 विश्व कप के इतिहास में अभी तक कुल 6 बार भिड़ी हैं। यहां पाकिस्तान की टीम का पलड़ा भारी है। पाकिस्तान ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं इंग्लैंड की टीम ने 2 मैचों में बाजी मारी है। दोनों टीमें टी20 विश्व कप में 2007 में पहली बार आमने सामने हुई थीं जहां पाकिस्तान 6 विकेट से विजयी रहा था।
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में जीती थी ट्राई सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी जिसमें पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को फाइनल में हरा दिया था। इस सीरीज में मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर पीटा था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें