AUS vs IRE: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में आज ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर आयरलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आयरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम पत्तों की तरह बिखर गई और सिर्फ 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की सेमिफाइनल में पहुंचने की उम्मीदे और भी ज्यादा बढ़ गई है।
पहले पांच ओवर में ही आधी टीम आउट
180 रनों के टार्गेट को चेज करने उतरी आयरलैंड की टीम ने शुरूआती पांच ओवर में ही पांच विकेट गंवा दिए जिसके बाद लॉकरेन टकर ने एक तरफ से पारी को संभाले रखा लेकिन उनका किसी ने भी साथ नहीं दिया और टीम सिर्फ 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। लॉकरेन टकर ने 71 रनों की पारी खेली लेकिन वह बेकार गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मेक्सवेल, पेट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क और एडम जेम्पा ने 2-2 विकेट झटके।
Australia complete a fine win to keep semi-final hopes alive 💪#T20WorldCup | #AUSvIRE | 📝: https://t.co/CW4eQlDZGZ pic.twitter.com/WdUP4gLfZE
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) October 31, 2022
एरोन फिंच ने जड़ा अर्धशतक
पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे ओवर में ही तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर का विकेट खो दिया। वार्नर के विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श और एरोन फिंच ने 52 रनों की पार्टनरशीप की और टीम के स्कोर को आगे ले गए। वहीं बाद में मार्श और उनके बाद उतरे ग्लेन मेक्सवेल भी आउट हो गए लेकिन एरोन फिंच ने पारी को संभाले रखा। फिंच भी 17वें ओवर में 63 रन बनाकर आउट हो गए।
मार्कस स्टॉयनिस ने फिर खेली तूफानी पारी
ग्लेन मेक्सवेल का विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने उतरी मार्कस स्टॉयनिस ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने आयरलैंड के गेंदबाजों को जमकर धोया और हर दिशा में शॉट्स खेले। स्टॉयनिस इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं उन्होंने इससे पहले श्रीलंका के सामने भी तेजी से रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड
आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन)
पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (c), लोर्कन टकर (w), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By