IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अब गिनती का महज एक दिन शेष रह गया है। नीलामी से पूर्व सभी टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं। मुंबई इंडियस की टीम भी आगामी नीलामी को लेकर जी जान से लगी हुई है। नीलामी से पूर्व फ्रेंचाइजी ने भविष्य को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया है।
कप्तानी पद से रोहित के हटाए जाने के बाद फैंस फ्रेंचाइजी से काफी खफा हैं। इसका असर सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। यही नहीं टीम के चाहने वालों की संख्या में भी तेजी से गिरवाट देखी जा रही है।
Unveiling the Rohit-Hardik-MI captaincy saga with #SunilGavaskar, #SanjayManjrekar, #SimonDoull, and #IrfanPathan on the recent @mipaltan captaincy switch!
Tune-in to the #IPLAuctionOnStar
TUE DEC 19, Coverage starts 12 PM, Bidding starts at 1 PM | LIVE on Star Sports Network pic.twitter.com/SRkNNuhPXj---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2023
यह भी पढ़ें- केएल राहुल के शब्द अर्शदीप सिंह के लिए बने वरदान, भारतीय गेंदबाज ने बताया 5 विकेट लेने के पीछे का राज
लोग लगातार मुंबई की टीम और रोहित शर्मा एवं हार्दिक पांड्या पर अपना विचार साझा कर रहे हैं। इसी कड़ी में स्टार स्पोर्ट पर हुई खास बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने भी अपना विचार रखा है, जो निम्न प्रकार है-
मुंबई की कप्तानी विवाद पर बात करते हुए गावस्कर कहना है कि उन्होंने जो फैसला लिया है, वह टीम के बेनिफिट के लिए है। पिछले दो सालों में रोहित का बतौर कप्तान प्रदर्शन निचे गिरा है। ये तो हम सबको पता है कि पिछले कुछ सीजन में रोहित लीग में रन बनाने के लिए लगातार जूझ रहे थे।
गावस्कर का भी यही कहना है कि पिछले दो सालों से पूर्व रोहित का टीम में बहुत योगदान हुआ करता था, लेकिन अब उनके अंदर वो जोश नजर नहीं आ रहा है। शायद वह लगातार खेलने की वजह से थक गए हैं।
गावस्कर का मानना है फ्रेंचाइजी का लिया गया निर्णय सही है। क्योंकि कप्तान के रूप में हार्दिक युवा हैं और उन्होंने रिजल्ट भी दिया है। गुजरात को वह दो बार फाइनल में लेकर गए हैं। इसमें से उन्हें एक बार जीत भी हासिल हुई है।
भारतीय दिग्गज के अनुसार पांड्या को इसी सोच के तहत टीम का नया कप्तान बनाया गया है। टीम में वह एक नई सोच ला सकते हैं। मेरे हिसाब से फ्रेंचाइजी ने जो निर्णय लिया है उससे टीम को नुकसान तो नहीं होगा, लेकिन फायदा जरुर होगा।
वहीं पठान ने बात करते हुए कहा कि सीएसके की टीम में जो कद धोनी की है। वहीं कद एमआई में रोहित शर्मा की है। उन्होंने बहुत मेहनत से इस टीम को बनाया है। वह बहुत ही कूलेस्ट कप्तान हैं और मैदान में हमेशा शांत रहते हैं।
पठान के अनुसार पांड्या को बतौर कप्तान टीम को चलाना काफी मुश्किल होने वाला है। टीम में पहले से ही सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी हैं और कप्तानी का भी अनुभव रखते हैं।
पठान के हिसाब से टीम में रोहित भी रहेंगे। ऐसे में पांड्या को बतौर कप्तान इन दिग्गजों के साथ चलना काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा। यह काफी दिलचस्प होगा कि मुकाबले के दौरान वह कैसे टीम को चलाते हैं।