ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के बीच सीजन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से बुरी खबर सामने आई है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बिमारी के चपेट में आ गए हैं। जिसका नाम वर्टिगो बताया जा रहा है। अगर साधारण शब्दों में इसे समझें तो ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर को पिछले कुछ दिनों से चक्कर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ सालों से इस गंभीर बीमारी के चंगुल में फंसे हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की अगली भिड़ंत अफगान टीम के साथ:
कंगारू टीम की अगली भिड़ंत अफगान टीम के साथ है। सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। ऐसे में मैच से पहले स्मिथ का बीमार होना टीम के लिए अच्छा सकेंत नहीं है। स्मिथ ने अपने इस बिमारी की बात खुद लोगों के सामने रखी है।
यह भी पढ़ें- ‘हिटमैन’ भूल जाइए जनाब, कैप्टन रोहित शर्मा को मिला नया धांसू निकनेम
अफगानिस्तान के खिलाफ शिरकत करेंगे या नहीं स्मिथ?
अब सवाल यह उठता है कि अगले मुकाबले में वह अपनी टीम के लिए मैदान में उतरेंगे या नहीं? तो मिली जानकारी के मुताबिक स्मिथ को उम्मीद है कि वह अपने देश के लिए जरूर मैदान में उतरेंगे।
वर्ल्ड कप में लगातार वह इस बिमारी से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ संपन्न हुए मैच के दौरान भी उन्हें यह परेशानी हो रही थी। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार अपनी टीम के लिए जूझते रहे।
एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकारों का जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से वर्टिगो से पीड़ित हैं। उम्मीद है मैं ट्रेनिंग कर पाऊंगा। फिलहाल अच्छा महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए अच्छी स्थिति नहीं है, लेकिन मैं फिर भी खेलना चालू रखूंगा।