ODI World Cup 2023. भारतीय क्रिकेट टीम में मैच के बाद ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ को पदक देने की परंपरा जारी है। पिछले मुकाबले में इस खास उपलब्धि को एक नए खिलाड़ी ने हासिल किया। यह कोई और नहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। ‘हिटमैन’ शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने आठवें मुकाबले में इस खास उपलब्धि को प्राप्त की है। इस दौरान उन्हें एक नया ‘निकनेम’ भी मिला। ब्लू टीम के फील्डिंग कोच ने पहली बार उन्हें ‘प्रोफेसर’ नाम से बुलाया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ की घोषणा से पहले फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मैदान में जबर्दस्त प्रतिबद्धता के लिए खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। उन्होंने पहले सूर्यकुमार यादव की फुर्ती को सराहा। उसके बाद हमेशा की तरह रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल की उम्दा फील्डिंग के लिए तारीफ की।
View this post on Instagram
आखिर में उन्होंने कैप्टन रोहित शर्मा को ‘प्रोफेसर’ कहते हुए सही फील्डिंग जमाने के लिए सराहना की। उसके बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मैदान में चलने के लिए आग्रह किया। यहां उन्होंने रोहित, राहुल और जडेजा को एक गोल घेरे में खड़ा कर दिया। जिसके बाद ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ के नाम की घोषणा बग्गी कैम द्वारा हुआ।
अय्यर ने रोहित को पहनाया मेडल:
शेयर किए गए वीडियो में तीनों खिलाड़ियों को कैमरा गोल-गोल घूमते हुए फोकस करता है और आखिर में ‘हिटमैन’ के पास आकर रुक जाता है। इसके बाद तो कुछ खिलाड़ी हिटमैन के ऊपर बधाई देने के लिए कूद पड़ते हैं। अय्यर ने भारतीय कप्तान को अपने हाथों से ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ का मेडल पहनाया।