SL vs PAK: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट गाले में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 242 रन बना लिए हैं। पहले दिन के आखिरी ओवर में पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने एक अद्भुत कैच लपककर सभी को चौंका दिया है। उन्होंने श्रीलंका के लिए बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे सदीरा समरविक्रमा को 36 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस कैच को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया।
इमाम उल हक ने पकड़ा अद्भुत कैच
दरअसल, पहले दिन का आखिर ओवर 66वां था। इस ओवर में आगा सलमान बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पड़कर तेज गति से उछली। बल्लेबाज ने उसे डिफेंस किया, लेकिन बल्ले का किनारा लेकर वह हवा में उछली। शॉर्ट लेग पर खड़े इमाम ने दाएँ तरफ हवा में झपट्टा मारा और अद्भुत कैच पकड़ लिया। इसे देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/Rnawaz31888/status/1680562040149082113?s=20
Imam Imam Imam!!!! Incredible Catch In Last Over Of The Day 🔥🔥🔥
---विज्ञापन---Srilanka 242/6 ❤️#PakvsSL #SLvsPAK pic.twitter.com/iDGKoKXYYl
— King Babar Azam Army (@babarazamking_) July 16, 2023
पहले दिन श्रीलंका ने बनाए 242 रन
अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज निशान मदुशंका ने 4, कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 29 रन बनाए। शुरुआत के 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद एंजलो मैथ्यूज और धनंनजय डि सिल्वा ने पारी संभाली। मैथ्यूज 64 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डी सिल्वा 94 रन बनाकर नाबाद हैं। उधर पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट निकाले।
श्रीलंका टीम की प्लेइंग 11
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दिनेश चंडीमल, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, विश्व फर्नांडो, कसुन राजिथा
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग 11
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, नौमान अली, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह