SL vs AFG: रविवार को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम अच्छी शुरुआत के बाद पत्तों की तरह बिखर गई और 42.2 ओवर में मात्र 228 रन ही बना पाई। वहीं श्रीलंका की बैटिंग के 2.4 ओवर ही हुए थे कि बारिश शुरू हो गई और फिर रुकी ही नहीं जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा। हालांकि मैच रद्द होने के बावजूद अफगानिस्तान ने भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर दिया है।
और पढ़िए – गौतम गंभीर ने बताया किसे बनना चाहिए भारतीय टीम का अगला कप्तान, नाम सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान!
अफगानिस्तान ने ऐसे किया क्वालिफाई
ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग स्टैंडिंग में अफगानिस्तान को मैच रद होने की वजह से पांच अंक मिले हैं, जिससे इस एशियाई टीम के मौजूदा चक्र में कुल 115 अंक हो गए हैं और वह टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। इस टूर्नामेंट में टॉप 8 टीमों को सीधे एंट्री दी जाएगी जिसमें अब अफगानिस्तान का भी नाम जुड़ गया है। मैच के रद्द होने के बाद श्रीलंका को भी पांच अंक ही मिले हैं, जिससे उसके लिए मुश्किल और भी बढ़ गई है। क्योंकि अभी टीम के खाते में 67 अंक हैं और टीम 10वें स्थान पर है। हालांकि, अभी चार मैच श्रीलंका को खेलने हैं। अगर सभी मुकाबले टीम जीतती है तो फिर सीधे क्वालीफाई करने के चांस होंगे।
World Cup 2023 Teams: इन टीमों ने किया क्वालिफाई
वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है। जिसमें से मौजूदा प्वाइंट टेबल की बात करें, तो टीम इंडिया नंबर-1 पर है। उसने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं। 13 में उसे जीत मिली है, जबकि 6 में हार। टीम के कुल 134 अंक हैं। वहीं इंग्लैंड के 18 मैच में 125 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड के भी 17 मैच में 125 अंक हैं, लेकिन वह अभी नेट रनरेट के कारण तीसरे नंबर पर है। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर हैं, बांग्लादेश पांचवे, पाकिस्तान छठवें और अफगानिस्तान सांतवे नंबर पर हैं वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज 8वें नंबर पर हैं लेकिन उसने अभी क्वालिफाई नहीं किया है।
और पढ़िए – ‘उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक…’ Rishabh Pant पर जमकर बरसे पूर्व क्रिकेटर, कह दी ये बड़ी बात
The race to qualify for next year's ICC Cricket World Cup is hotting up 🔥
More 👉 https://t.co/4ZbT07WrBo pic.twitter.com/X0tfJzpN6f
— ICC (@ICC) November 28, 2022
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें