नई दिल्ली: श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान ने 60 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम महज 38 ओवर में 234 रन पर सिमट गई।
फजलहक फारूकी की शानदार गेंदबाजी
अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट चटकाए। गुलबदीन नायब ने 8 ओवर में 34 रन देकर 3 और यामीन अहमदाजी ने 6 ओवर में 2 विकेट निकाले। राशिद खान को 8 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट मिला। हालांकि बल्लेबाजी के दौरान ऑलराउंडर राशिद खान खासे नाराज हो गए।
Rashid khan ka snake shot unhi ko das gaya 😂😂😂😂#AfgvsSl pic.twitter.com/Pfr7drnC4M
---विज्ञापन---— Arpit Dubey (@ArpitDu08035547) November 25, 2022
49वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 49वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। राशिद खान को जैसे ही धनंजय लक्षन ने गेंद डाली, उन्होंने इसे डीप मिडविकेट की ओर उड़ा दिया, लेकिन यहां खड़े सब्स्टीट्यूट फील्डर एशेन बंडारा ने शानदार फील्डिंग दिखाते हुए डाइव लगाई और गेंद को बाउंड्री लाइन तक जाने से रोक लिया। इसके बाद बंडारा ने इसे विकेटकीपर कुसल मेंडिस को थ्रो कर दिया।
https://twitter.com/Id247news/status/1596157114673946625
अभी पढ़ें – 6,W,4,4,4,4,W,1: पहले टॉम लैथम ने कूटा, फिर शार्दुल ने बाउंड्री पर दिखाया खराब फील्डिंग का नजारा, देखें वीडियो
दूसरा रन लेने के चक्कर में हुए आउट
राशिद खान एक रन दौड़ चुके थे और दूसरा लेने जा रहे थे, लेकिन नॉन स्ट्राइक से स्ट्राइक पर पहुंचे गुलबदीन नायब ने उन्हें आधे रास्ते से लौटने का इशारा कर दिया। इधर, जैसे ही मेंडिस के हाथ में बॉल आई वे नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर भागे और राशिद खान को रनआउट कर दिया। इस रनआउट से राशिद खान बुरी तरह बौखला गए। वह नायब पर भड़के और रन न भागने का कारण पूछने लगे। उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ। वे पवेलियन की ओर लौटते हुए भी काफी गुस्से में थे। राशिद खान को आखिरकार बंडारा की शानदार फील्डिंग के चलते महज 4 रन बनाकर आउट होना पड़ा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By